Mahindra Scorpio SUV आ रही नये अवतार में, लॉन्चिंग से पहले तस्वीरें लीक, जानिए क्या होगी कीमत और कैसे होंगे फीचर्स

Prabhat khabar Digital

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी आइकॉनिक एसयूवी स्कॉर्पियो का नया मॉडल Next Generation Mahindra Scorpio 2021 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. महिंद्रा स्काॅर्पियो लगभग दो दशक से भारतीय सड़कों पर छायी हुई है. भारतीय बाजार में एसयूवी की भारी डिमांड को देखते हुई कंपनी अब इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है.

| fb

2021 Scorpio के इंटीरियर की बात करें तो लीक्ड रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका ब्लैक टोन डैशबोर्ड और लेदर फिनिश मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. डैशबोर्ड के सेंटर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्पोर्टी फील के लिए फ्लैट बॉटम के साथ स्टीयरिंग व्हील पर क्रोम हाइलाइट्स हैं. इसमें नीचे हर तरफ एसी वेंट्स और क्लाइमेट कंट्रोल के बटन भी मिलेंगे.

| fb

2021 Scorpio के एक्सटीरियर की बात करें, तो इस एसयूवी के टेस्टिंग मॉडल में स्टाइलिश अलाॅय व्हील दिया गया है, जिसका साइज 18 इंच तक का हो सकता है. इसके मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स को MRF वेंडर रबर की फिनिश दी गई है. मौजूदा स्काॅर्पियो मॉडल में 17 इंच का अलॉय व्हील देखने को मिलता है.

| fb

नेक्स्ट जेनरेशन स्काॅर्पियो मेंऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर बैग, एंड्राॅयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. महिंद्रा की इस एसयूवी में नयी लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस दी जाएगी, जिससे यह मौजूदा स्काॅर्पियो मॉडल के मुकाबले साइज में ज्यादा बड़ी, चौड़ी और ऊंची होगी.

| fb

2021 Scorpio SUV में 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन और 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. इसका डीजल इंजन 130 PS का पावर जेनरेट करता है, वहीं इसका पेट्रोल इंजन अधिकतम 150 PS का पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है.

| fb

2021 Scorpio की कीमत के बारे में बात करें, तो मौजूदा महिंद्रा स्काॅर्पियो के मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 16.52 लाख रुपये तक है. ऐसा माना जा रहा है कि इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल की कीमत इसके पुराने मॉडल से ज्यादा होगी. कंपनी ने इससे पहले न्यू जनरेशन थार एसयूवी को भी लॉन्च किया था, जो भारतीय बाजार में बहुत चर्चित है.

| fb