दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में Seltos के साथ एंट्री की थी, जिसके बाद बीते साल सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में Sonet को लॉन्च किया गया.
| kia motors
किआ मोटर्स ने घोषणा की है कि वह नये लोगो की आधिकारिक लॉन्च के साथ भारत में अपने पैर मजबूत करेगी और इस क्रम में कम से कम तीन वाहनों को लॉन्च किया जाएगा.
| kia motors
कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव की गई घोषणा के अनुसार, अगले महीने के शुरुआत में दोनों गाड़ियों - सेल्टॉस और सॉनेट एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा जाएगा.
| kia motors
नये मॉडल के साथ अपडेटेड डिजाइन और कुछ तकनीकी अपग्रेड मिलने की उम्मीद लगायी जा रही है. Kia Motors India को अब से Kia India के नाम से जाना जाएगा.
| kia motors
किआ इंडिया ने बताया कि वह भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार 350 टचपॉइंट तक करेगी, जो पूरे देश में 200 से अधिक शहरों और कस्बों में फैले होंगे.
| kia motors
वहीं, दुनिया भर में कंपनी अगले पांच वर्षों में 11 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना के साथ तैयार है. जिनमें से सात पूरी तरह से नये इलेक्ट्रिक वाहन होंगे.
| kia motors