Jeep India ने भारत में अपनी पहली 'मेड इन इंडिया' Jeep Wrangler SUV को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है.
| jeep
Jeep India की मेड इन इंडिया Wrangler दो वेरिएंट Unlimited और Rubicon में उपलब्ध होगी. इनकी एक्सशोरूम कीमतें क्रमश: 53.9 लाख और 57.9 लाख रुपये है.
| jeep
Wrangler के दोनों वेरिएंट BS-VI कंप्लायंट 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में है, जो 368 हार्सपावर की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.
| jeep
Wrangler Unlimited और Rubicon में लेदर सीट, यू कनेक्ट इन्फोटेनमेंट, ऐपल कारप्ले एंड एंड्राॅयड ऑटो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स दिये गए हैं.
| jeep
नयी रैंगलर में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 368hp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इस इंजन के साथ 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है.
| jeep
भारतीय बाजार में Jeep Wrangler एसयूवी का मुकाबला Land Rover Defender और Mercedes-Benz G 350d जैसी एसयूवी से होगा.
| jeep
रैंगलर एसयूवी के बाद, अमेरिकी कार निर्माता 2022 Grand Cherokee एसयूवी को भी स्थानीय रूप से असेंबल करने की योजना बना रहा है.
| jeep