Jeep Wrangler का नया मेड इन इंडिया एडिशन देखा आपने? तस्वीरें देख दिल हार बैठेंगे

Prabhat khabar Digital

Jeep India ने भारत में अपनी पहली 'मेड इन इंडिया' Jeep Wrangler SUV को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है.

| jeep

Jeep India की मेड इन इंडिया Wrangler दो वेरिएंट Unlimited और Rubicon में उपलब्ध होगी. इनकी एक्सशोरूम कीमतें क्रमश: 53.9 लाख और 57.9 लाख रुपये है.

| jeep

Wrangler के दोनों वेरिएंट BS-VI कंप्लायंट 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में है, जो 368 हार्सपावर की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.

| jeep

Wrangler Unlimited और Rubicon में लेदर सीट, यू कनेक्ट इन्फोटेनमेंट, ऐपल कारप्ले एंड एंड्राॅयड ऑटो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

| jeep

नयी रैंगलर में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 368hp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इस इंजन के साथ 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है.

| jeep

भारतीय बाजार में Jeep Wrangler एसयूवी का मुकाबला Land Rover Defender और Mercedes-Benz G 350d जैसी एसयूवी से होगा.

| jeep

रैंगलर एसयूवी के बाद, अमेरिकी कार निर्माता 2022 Grand Cherokee एसयूवी को भी स्थानीय रूप से असेंबल करने की योजना बना रहा है.

| jeep