2021 अमेज सेडान में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, साथ ही साथ एंड्रॉइड ऑटो व ऐप्पल कारप्ले और रियर पार्किंग कैमरा आदि दिया जा रहा है.
2021 Honda Amaze Price | Honda
कंपनी इसे चार ट्रिम लेवल्स में पेश कर सकती है. जिनमें ई, एस, वी और वीएक्स वेरिएंट शामिल होगा.
Honda Amaze Colours 2021 | Honda
इस कार में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन होगा जो 110 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही 89 bhp की पावर के साथ होगा.
Honda Amaze 2021 Specifications | Honda
इसके अलावा एक 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन भी इसमें शामिल होगा. यह 99 bhp की पावर के अलावा 200 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम होगा.
2021 Honda Amaze Interior | Honda
ऑनलाइन बुकिंग अमाउंट 5000 रुपये रखी गयी है. जो कैंसल करने पर 100 प्रतिशत रिफंडेबल होगा.
2021 Honda Amaze Price | Honda
आप बुकिंग करने के लिए क्रेडिट, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के अलावा पेटीएम या यूपीआई वैलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2021 Honda Amaze Review | Honda
सबसे पहले होंडा अमेज के वेबसाइट पर जाएं और यहां अपना नाम, कांटेक्ट डिटेल्स देने के बाद ओटीपी मोबाइल पर मंगवाए. फिर Book Now के आप्शन पर क्लिक करें.
2021 Honda Amaze | Honda
यहां अपना कलर वेरिएंट चुनें और City एंव Delarship सिलेक्ट करें जहां से बुक करना है. अपना PAN और Address डिटेल भरें. फिर ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करें.
Honda Amaze Safety Rating 2021 | Honda