200MP कैमरावाला Redmi Note 13 Pro 5G स्कार्लेट रेड कलर में आया, देखें कीमत और फीचर्स

Author: Rajeev Kumar

26 June 2024

Redmi ने साल की शुरुआत में लॉन्च हुए 200MP कैमरावाले बजट फोन का नया स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च किया है.

Redmi Note 13 Pro का यह स्पेशल Scarlet Red Edition लॉन्च के साथ भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है.

रेडमी के इस नये एडिशन में यूजर्स को आकर्षक कलर मिलता है. फोन को 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा गया है.

Redmi Note 13 Pro फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है.

फोन का बेस वेरिएंट 24,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 26,999 रुपये में मिलता है. इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकता है.

रेडमी फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. फोन का डिस्प्ले 1,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है.

रेडमी के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रॉसेसर मिलता है. यह फोन 5,100mAh की दमदार बैटरी और 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है.

फोन में 200MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.

इसके अलावा रेडमी का यह फोन IP54 रेटेड है, जिसका मतलब है की पानी और धूल मिट्टी पड़ने पर फोन खराब नहीं होता है.