साल 2001 यानि 19 साल पहले आज ही के दिन अमेरिका खतरनाक आतंकी हमलों से कांप उठा था
इस आतंकी हमले में करीब 3000 लोगों की मौत हुई। 9 /11 हमले में 19 आतंकियों ने 4 प्लेन हाईजैक किए थे. जिसमें से एक मिशन फेल हो गया था
मरने वालों में सैकड़ों पुलिस ऑफिसर और फायर फाइटर्स भी शामिल थे. दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार न्यूयॉर्क का वर्ल्ड ट्रेड सेंटर देखते ही देखते पलभर में जलकर खाक हो गया.
इस घटना को अंजाम देने वाला वो शख्स था अलकायदा का खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन
यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस हमले में करीब 90 देशों से अधिक नागरिकों की जान गई
11 सितंबर 2001 में हुए हमले के दौरान मौत से ज्यादा कई लोग घायल हुए थे और बीमारी की चपेट में आ गए थे. हमले के बाद तुरंत राष्ट्रपति ने घायलों, पीड़ितों मृतकों के परिवारों को मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी.
7 सितंबर 2021 को एक रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें 20 साल बाद भी जांच जारी है. और दो पीड़ितों को ढूंढा गया है. हालांकि उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है.