20 रुपये के सिक्के को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में जारी किया था. इसमें कई ऐसे फीचर हैं जो इसे खास बनाते हैं.
20 रुपये का सिक्का | सोशल मीडिया.
20 रुपये के नए सिक्के पर ऐसे निशान हैं कि इसे नेत्रहीन लोग भी पहचान सकते हैं. इसका आकार पॉलिगोनल है.
20 रुपये का सिक्का | सोशल मीडिया.
20 के सिक्कों को मुंबई मिंट (टकसाल) में बनाया गया है. सिक्के को जारी करने से पहले मुंबई मिंट द्वारा आरबीआई को 20 रुपये के कुल 10 लाख सिक्कों की खेप सौंपी गयी थे.
20 रुपये का सिक्का | सोशल मीडिया.
केंद्र सरकार द्वारा 8 मार्च 2019 को सिक्कों की नई सीरीज जारी की थी. 20 रुपये के सिक्के को भी इस शामिल किया गया था.
20 रुपये का सिक्का | सोशल मीडिया.
20 रुपये के एक सिक्के का वजन 8.57 ग्राम है.
20 रुपये का सिक्का | सोशल मीडिया.