बुद्धिमान बच्चों में होते है ये 10 लक्षण, आप भी करेंगे फॉलो तो बन जाएंगे जीनियस

Neha Singh

जो बच्चे जल्दी अपनी भाषा डेवलप कर लेते हैं उन्हें काफी समझदार माना जाता है. वो औसत से ऊपर की बुद्धि दिखा सकते हैं.

developing children | unsplash

प्रारंभिक भाषा विकास

अगर आपके बच्चे का स्वभाव घुलामिला और सबसे मिला कर रखने वाला है तो यह बहुत अच्छा साइन है. ऐसे बच्चे के सफल होने के चांसेज ज्यादा होते हैं.

friendly | unsplash

मिलाजुला है स्वभाव

अगर आपके बच्चे बहुत जिज्ञासु है और उन्हें नई बातें जानने की उत्सुकता है तो ये काफी अच्छे लक्षण हैं. जिज्ञासु प्रवृति के बच्चे बहुत इंटेलिजेंट होते हैं.

curious | unsplash

जिज्ञासु

अगर आपका बच्चा छोटी-छोटी उपलब्धि जल्दी प्राप्त कर रहा है तो यह उसके स्मार्ट होने की निशानी है. अगर वह समय से पहले सीख रहा है तो यह अच्छी बात है.

capaciy to learn | unsplash

छोटी-छोटी उपलब्धि प्राप्त करना

आत्म नियंत्रण की प्रवृति से भरे बच्चे में स्वयं की भावना का विचार शामिल होता है. ऐसे बच्चे स्वयं के प्रति अत्यधिक जागरूक होते हैं.

group work | unsplash

आत्म नियंत्रण की धनी

बचपन से ही जिन बच्चों की अनुकूल प्रवृति होती है, वह एक अनुकूल घटक है. यह बुद्धिमता का प्रतीक है. ऐसे बच्चे नई परिस्थिति और घटनाओं के साथ तालमेल बिठाने में मदद करता है.

syudents | unsplash

अनुकूल प्रवृति

जो बच्चे अनुशासित रहना पसंद करते हैं और बचपन से ही अपने निर्णय पर कायम रहते हैं, वैसे बच्चे बहुत इंटेलिजेंट होते हैं.

disciplined | unsplash

अनुशासित

बच्चे जिनमें सवाल करने की आदत होती है वो बहुत बुद्धिमान होते हैं. ऐसे बच्चे किसी की बात पर आसानी से भरोसा नहीं कर सवाल पूछते हैं और आलोचना करते हैं.

question asking qulaity | unsplash

सवाल करने की आदत

जिन बच्चों को दूसरे की भावना और निर्णय को समझने की समझ होती है, ऐसे बच्चे की विल पॉवर और समझ बहुत ब्रॉड होती है. ये बच्चे बहुत क्रिएटिव होते हैं और इनमें सहजता होती है.

student | unsplash

तार्किक बुद्धि

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/health/aloevera-benefits-for-clear-skin-nad-shiny-body-nsw" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

notice power | unsplash

नोटिस करने का पॉवर