Technology

May 10 , 2024

अक्षय तृतीया पर 1 रुपये में खरीदें 24 कैरेट खरा सोना

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ होता है. इस दिन आप डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं.

डिजिटल गोल्ड सुरक्षित रहता है और इसमें नकली होने या धोखे का कोई खतरा भी नहीं होता है.

आज महंगा सोना खरीदना सबके बस की बात नहीं है. ऐसे में डिजिटल गोल्ड अच्छा ऑप्शन है.

डिजिटल गोल्ड के रूप में आप मात्र 1 रुपये में 24 कैरेट का खरा सोना खरीद सकते हैं.

डिजिटल गोल्‍ड का भाव बाजार जितना ही होता है. बस यह आपके डिजिटल वॉलेट में रहेगा.

आपको  अपनी मर्जी से इसे बाजार के नियमों के अनुसार खरीद और बेचने की सहूलियत मिलती है.

भारत में Augmont Gold Ltd और MMTC-PAMP India Pvt Ltd डिजिटल गोल्‍ड ऑफर करती हैं. गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे ऐप्‍स से भी डिजिटल गोल्‍ड खरीद सकते हैं.

डिजिटल गोल्‍ड कई मायनों में फिजिकल गोल्‍ड से बेहतर विकल्‍प माना जाता है, बशर्ते आप भरोसेमंद प्लैटफॉर्म से इसकी खरीदारी करें.