1.5 टन AC रात भर चलाएंगे, तो बिजली का बिल कितना आयेगा?

Author: Rajeev Kumar

4 July 2024

भीषण गर्मी के बाद अब मॉनसून ने दस्तक दी है. अब उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. ऐसे में एसी राहत देता है.

ज्यादातर लोग 1.5 टन वाला एसी लगाते हैं. हम यहां 1.5 टन एसी के 3 स्टार और 5 स्टार वाले वर्जन के आधार पर बिल कैलकुलेट करेंगे.

अगर आप रात में करीब 8 घंटे एसी चलाते हैं, तो इस हिसाब से आपका एसी रातभर में 6.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा.

अगर आपके यहां बिजली की दर 7.50 रुपये प्रति यूनिट है तो इस हिसाब से एक रात में 48 रुपये और एक महीने में लगभग 1500 रुपये का बिल आयेगा.

वहीं, 3 स्टार रेटिंग का 1.5 टन वाला एसी एक घंटे में 1104 वाट (1.10 kWh) बिजली की खपत करता है. इसे 8 घंटे चलाने पर 9 यूनिट बिजली की खपत होगी.

इस हिसाब से 3 स्टार का 1.5 टन एसी एक रात 8 घंटे चलाने पर 67.5 रुपये और एक महीने में 2,000 रुपये का बिल आयेगा.