कुड़मी आंदोलन: पांचवें दिन आंदोलन में नरमी के संकेत, कुस्तौर में रेलवे ट्रैक से हटा अवरोध, कोटशिला में शुरू

दक्षिण पूर्व रेलवे के परिचालन विभाग की टीम ने ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. संभवत: सोमवार से आद्रा-सीनी रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनों को बहाल किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2023 8:33 AM
an image

अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत कुड़मी समाज ने इस आंदोलन के पांचवें दिन रविवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कुस्तौर रेलवे स्टेशन के पास रेलपटरियों पर से अपना धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया है. हालांकि, खेमाशुली में रेलमार्ग अब भी बाधित है. पांच अप्रैल से जिले के आद्रा रेल मार्ग के आद्रा पुरुलिया रेलपथ के कुस्तौर स्टेशन और पुरुलिया-बराकर राज्य सड़क के कुस्तौर मोड़ के समक्ष आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से अवरोध शुरू किया गया था.

पांचवें दिन लगभग 104 घंटे बाद कुस्तौर स्टेशन और मोड़ पर अवरोध समाप्त करने की घोषणा की गयी. पहले से घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह 10 बजे से आद्रा मंडल अधीन पुरुलिया मुड़ी रेल मार्ग के कोटशिला स्टेशन और पुरुलिया रांची राज्य सड़क के कोटशिला में रेल एवं पथ अवरोध कुड़मी समाज ने शुरू कर दिया है. इधर,दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रविवार को चक्रधरपुर रेल मंडल को आद्रा-सीनी रेलखंड के कुसतौर में आंदोलन को समाप्त करने की जानकारी दी है. रविवार दोपहर 12.30 बजे आद्रा रेल मंडल से ट्रैक जाम हटा लिया गया.

हालांकि खड़गपुर-टाटा रेल खंड के खेमाशुली में आंदोलनकारी ट्रैक पर अभी भी जमे हैं. रेलवे की ओर से आंदोलनकारियों से ट्रैक से जाम हटाने का अनुरोध किया जा रहा है. कुसतौर रेलवे ट्रैक से जाम हटने से ट्रेनों को चलाना संभव हो गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के परिचालन विभाग की टीम ने ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. संभवत: सोमवार से आद्रा-सीनी रेल मार्ग पर यात्री ट्रेनों को बहाल किया जायेगा.

Also Read: प्रवासी ओडिया की सहायता के लिए बनेगा ‘ओडिशा परिवार निदेशालय’
गीतांजलि और शालीमार-कुर्ला टाटानगर से शुरू

पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड से देश में विभिन्न स्थानों पर जाने वाली कई सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेन पिछले पांच दिनों में रद्द हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे -हावड़ा दुरूंतो एक्सप्रेस, हावड़ा -अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई -हावड़ा मेल और अलप्पुझा-धनबाद एक्सप्रेस शामिल हैं. लेकिन, रविवार को गीतांजलि एक्सप्रेस और शालीमार-कुर्ला एलटीटी को टाटानगर से शाॅर्ट टर्मिनेट कर शुरू किया गया है.

इससे टाटा से राउरकेला, झारसुगुड़ा, नागपुर, मुंबई आदि स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को हल्की राहत मिली है. साथ ही टाटा-बिलासपुर व टाटा-इतवारी एक्सप्रेस भी चलने से यात्रियों की मुसीबतें थोड़ी कम हुई है. हालांकि, रांची रूट पर चलने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों की आवाजाही नार्मल है. लेकिन, रविवार को एलापुजा-धनबाद एक्सप्रेस अप-डाउन दोनों ही ट्रेनें न चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version