Baby Girl Names Starting With I: नन्ही बिटिया के लिए I से शुरू होने वाले बेहतरीन नामों की लिस्ट 

Baby Girl Names Starting With I: अगर आप भी अपनी प्यारी बिटिया रानी के लिए सुंदर नाम की तलाश में हैं तो यहां आपके लिए एक लिस्ट दी गई है. इस लिस्ट में I  अक्षर से शुरू होने वाले बेस्ट नामों को रखा गया है. ताकि आपको आसानी हो.

By Rani Thakur | December 22, 2025 12:32 PM

Baby Girl Names Starting With I: बाकी लोगों की तरह आप भी अपनी नन्ही बिटिया के लिए किसी सुंदर नाम की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल को एक बार जरूर देखें. आपकी सुविधा के लिए हमने यहां I अक्षर से शुरू होने वाले बेस्ट नामों की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट को देखते ही आपका दिल खुश हो जाएगा और आप जल्दी से सुंदर का चयन कर पाएंगे. तो फिर चलिए जल्दी से आप बिटिया के लिए खूबसूरत और यूनिक नाम को सेलेक्ट कर लीजिए. 

I से लड़कियों के नाम

  • इब्बानी – कोहरा
  • इधाया – दिल
  • इभा – हाथी
  • इधिका – पृथ्वी
  • इच्छा – मंशा
  • ईदय – दिल
  • इच्छा – मंशा
  • इधा – बुद्धि
  • इच्छा – मंशा
  • इज्या – त्याग
  • ईप्सिता – अभीष्ट
  • इदित्री – जो प्रशंसा करता है
  • इहिता – इच्छा
  • इहिता – मंशा
  • इजया – त्याग
  • एहिना – मंशा
  • इश्का – जिसके पास केवल दोस्त हैं

इसे भी पढ़ें: Latest Baby Boy Names: अपने राजा बेटा को दें सबसे यूनिक और लेटेस्ट नाम, लिस्ट जीत लेगी दिल

  • इकसुरा- सुगंधित घास
  • इला – पृथ्वी 
  • इक्षुला – पवित्र नदी
  • इक्षु – गन्ना
  • इक्षिता – दर्शनीय
  • ईलाक्षी – सुन्दर आंखें
  • इलीशा –  धरती की रानी
  • इलावालागी – युवा
  • एलिशा – पृथ्वी की रानी
  • इलवाका – पृथ्वी की रक्षा करना
  • इल्मा – उपन्यास
  • इलेशा – धरती की रानी
  • इमानी – भरोसेमंद
  • इन्चार – मीठी आवाज
  • इनाक्षी – तेज निगाह

इसे भी पढ़ें: Baby Girl Names: प्यारी बिटिया को दें खूबसूरत नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें: Baby Names Starting with Q: क्यूट से नन्हे-मुन्नों के लिए चुनें Q अक्षर वाले यूनिक नाम