Xiaomi 14 SE की इंडिया लॉन्चिंग जल्द, जानिए क्या होगा खास
Xiaomi ने बीते महीने चीन में Xiaomi Civi 4 Pro स्मार्टफोन पेश किया था.
यह नया फोन हाल ही में लॉन्च हुए Snapdragon 8s Gen 3 प्रॉसेसर पर बेस्ड है.
Xiaomi CIVI 4 Pro के रीब्रांड के तौर पर नया स्मार्टफोन Xiaomi 14 SE भारत में आ रहा है.
Xiaomi 14 SE भारत में जून 2024 में लॉन्च होगा. इसकी कीमत देश में 50,000 रुपये से कम होगी.
Xiaomi CIVI 4 Pro में 6.55 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस है.
CIVI 4 Pro में Snapdragon 8s Gen 3 प्रॉसेसर दिया गया है. इसमें LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है.
CIVI 4 Pro के रियर में Leica ऑप्टिमाइज के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है. वहीं, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है.