'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 13 सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो में अंजली भाभी का रोल निभाने वाली किरदार एक्ट्रेस सुनैना फौजदार भी दर्शकों की फेवरेट है.
Sunayana Fozdar | Instagram
सुनैना फौजदार शो में तारक मेहता की वाइफ का रोल यानी की अंजलि मेहता का रोल निभाती है. वह डायट फूड के लिए फेमस है.
Sunayana Fozdar | Instagram
तारक मेहता में सीधी-सादी दिखने वाली अंजलि भाभी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के लिए ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Sunayana Fozdar | Instagram
सुनैना फौजदार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. जिसमें वह काफी ज्यादा बोल्ड और हॉट लग रही है.
Sunayana Fozdar | Instagram
सुनैना फौजदार ने फोटोज में ब्लैक शिमरी कलर की हाई स्लिट ड्रेस पहनी है. जिसमें वह काफी ज्यादा हसीन लग रही हैं.
Sunayana Fozdar | Instagram
फैंस उनके फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तो बबीता जी से भी ज्यादा हसीन है. एक अन्य यूजर ने लिखा, तारक मेहता आपके ग्लैमरस लुक पर फिदा हो जाएंगे.
sunayana fozdar | Instagram
सुनैना अक्सर अपनी बोल्ड और हॉट तसवीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं फैंस उनकी हर तसवीर को पसंद भी करते है. उनकी सभी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं.
sunayana fozdar | Instagram