Giridih News : कोहरे का कहर से धीमी हुई ट्रेन की रफ्तार

Giridih News :सर्द हवाओं से सड़कों पर भी पसरा सन्नाटा

By MANOJ KUMAR | December 20, 2025 12:30 AM

Giridih News : गांडेय. शुक्रवार की सुबह कोहरे के साथ ही दिन का आगाज हुआ. अहले सुबह चार बजे से जारी कोहरे का कहर दिन के 11 बजे तक रहा. कोहरे के कारण ट्रेन के परिचालन की गति भी धीमी हो गयी और सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि 11 बजे के बाद धीरे-धीरे सूर्य की रोशनी के साथ कोहरा छंटने लगा. बता दें कि शुक्रवार की अहले सुबह से ही चहुंओर कोहरे का आलम रहा. कोहरे की स्थिति ऐसी रही कि सुबह 6 से 8 बजे तक लोग घरों में दुबके रहे. कोहरे के कारण गिरिडीह मधुपुर पैसेंजर ट्रेन समय से 15-20 मिनट विलंब से चली. यात्री परेशान रहे. स्टेशन प्रबंधक के अनुसार सुबह चलनेवाली गिरिडीह मधुपुर पैसेंजर ट्रेन कोहरे के कारण धीमी गति से चली और 15-20 मिनट विलंब से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. इससे परे कोहरे के कारण वाहनों का परिचालन भी नगण्य रहा और सड़कें वीरान रहीं. दैनिक मजदूर व स्कूली बच्चे भी कोहरे के कारण परेशान दिखे. सीधे तौर पर कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है