200 मीटर महिला दौड़ में सोनम, खुशी व सपना ने किया बेहतर
शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होती है खेलकूद गतिविधि
शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होती है खेलकूद गतिविधि दाउदनगर. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत औरंगाबाद के तत्वावधान में आदर्श नेहरू युवा क्लब नवरतनचक द्वारा क्लस्टर आधारित प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन खेल मैदान तरार में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी, मनार पंचायत के मुखिया राजकुमार राम, ज्ञान गंगा इंटर विद्यालय के निदेशक नंद किशोर सिंह तथा मेरा युवा भारत औरंगाबाद के लेखापाल नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष ब्रज किशोर मंडल व संचालन क्लब के सचिव सुधीर पासवान एवं दिलीप कुमार ने किया. अतिथियों का स्वागत माय भारत के स्वयंसेवक अनुप्रिया कुमारी, दिबयांशु कुमार एवं अनुज कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत 200 मीटर महिला दौड़ से हुई, जिसमें सोनम कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय तथा सपना कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. 400 मीटर पुरुष दौड़ में कुणाल कुमार ने प्रथम, सतीश कुमार ने द्वितीय तथा रवि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद महिला वर्ग में पिंकी कुमारी प्रथम, कुमारी सपना द्वितीय एवं पम्मी कुमारी तृतीय रहीं, जबकि लंबी कूद पुरुष वर्ग में विपिन मंडल ने प्रथम, रोहित कुमार ने द्वितीय तथा कुणाल कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया. महिला कबड्डी का फाइनल मुकाबला कुंजी बिगहा एवं तरार के बीच खेला गया, जिसमें कुंजी बिगहा की टीम विजेता तथा तरार की टीम उपविजेता बनी. वहीं वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला रेपुरा एवं कुंजी बिगहा के बीच हुआ, जिसमें रेपुरा की टीम विजेता एवं कुंजी बिगहा की टीम उपविजेता रही. प्रतियोगिताओं में रेफरी के रूप में रामु सिंह एवं अनूप रंजन ने भूमिका निभायी. इस मौके पर जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार, कृष्णा मेहता, उदय सिंह, सुरेंद्र सिंह, युगेश्वर सिंह, कपिल कुमार, कन्नजय सिंह, छोटन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे. वक्ताओं ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
