31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लूट की चार बाइकों के साथ दो लुटेरे धराये

पुलिस ने किया बाइक लुटेरा गैंग का भंडाफोड़तीन अन्य संदिग्ध लुटेरों से पूछताछ जारी सीवान से लेकर यूपी तक फैला है नेटवर्क संवाददाता, गोपालगंज पुलिस ने बाइक लुटेरों के गैंग का परदाफाश करते हुए लूट की चार बाइकों के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ […]

पुलिस ने किया बाइक लुटेरा गैंग का भंडाफोड़तीन अन्य संदिग्ध लुटेरों से पूछताछ जारी सीवान से लेकर यूपी तक फैला है नेटवर्क संवाददाता, गोपालगंज पुलिस ने बाइक लुटेरों के गैंग का परदाफाश करते हुए लूट की चार बाइकों के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अधिकारी इस नेटवर्क के उद्भेदन को लेकर फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह के स्तर पर पूछताछ चल रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के अनुसार, पुलिस कप्तान ने नगर थाने के इंस्पेक्टर जेपी पंडित के नेतृत्व में टीम गठित की, जिसमें थावे के थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, अनि प्रवीण कुमार की टीम ने छापेमारी शुरू की. पुलिस ने थावे रेलवे स्टेशन के समीप से लूट की बाइक के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में कुचायकोट थानाध्यक्ष के भठवां गांव के निवासी विनोद कुमार निकला. उसके बताये के अनुसार काकड़कुंड में छापेमारी कर नीरज सिंह को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके बताये के अनुरूप ताबड़तोड़ छापेमारी कर लूट की चार बाइकों को बरामद किया. गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. यूपी से लेकर सीवान तक इनका नेटवर्क फैला हुआ है. इस गैंग के मुख्य सरगना सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया जा रहा है. उसकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें