38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

DNC Speech : हिलेरी क्लिंटन के भाषण की दस प्रमुख बातें

फिलाडेल्फिया (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने शुक्रवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है. डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अमेरिका की जनता डराने वालों को खारिज करेगी. इस अवसर पर उन्होंने कई बातें कहीं जो इस प्रकार है… 1. […]

फिलाडेल्फिया (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने शुक्रवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है. डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अमेरिका की जनता डराने वालों को खारिज करेगी. इस अवसर पर उन्होंने कई बातें कहीं जो इस प्रकार है…

1. राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपना नामांकन स्वीकार करते समय कहा कि अमेरिका के सामने ‘आकलन का समय’ आ गया है. ऐसा कहते हुए उन्होंने अमेरिकियों से अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी जनता से एक ऐसा देश बनाने का वादा किया, जहां हर किसी के पास रोजगार होगा और जो बिना दस्तावेजों वाले लाखों कर्मचारियों को नागरिकता हासिल करने की राह पर ले जाया जाएगा.

2. व्हाइट हाउस के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को स्वीकार करते हुए 68 वर्षीय हिलेरी ने कहा कि अमेरिका एक बार फिर से आकलन के कगार पर खडा है. ताकतवर बल हमें बांटने की धमकी दे रहे हैं. विश्वास और सम्मान के रिश्ते कमजोर पड रहे हैं. हमारे संस्थापकों की तरह हमारे साथ भी कुछ सुनिश्चित नहीं है. यह वास्तव में हम पर निर्भर है. हमें तय करना है कि हम एकसाथ काम करने वाले हैं या नहीं? एकसाथ काम करके ही हमारा उदय हो सकता है.’

3. यदि हिलेरी नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में चुनी जाती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाएंगी, जो चंद लोगों को नहीं बल्कि हर किसी को रोजगार देगी। वह एक ऐसा देश बनाएंगी जहां ‘‘प्यार की घृणा पर जीत होगी’.

4. हिलेरी ने कहा कि वह एक ऐसे ही देश के लिए लडाई लड रही हैं. हजारों पार्टी डेलीगेट, नेताओं और समर्थकों से भरे वेल्स फार्गो सेंटर में हिलेरी ने नामांकन स्वीकार करते हुए कहा कि अमेरिका के वादे में असीमित यकीन के साथ और पूरी विनम्रता एवं दृढता के साथ मैं राष्ट्रपति पद के लिए आपका नामांकन स्वीकार करती हूं.’

5. हिलेरी ने कहा कि आज रात मैं आपको यह बता देना चाहती हूं कि हम किस तरह से सभी अमेरिकियों को बेहतर जिंदगियां देने वाले हैं. राष्ट्रपति के तौर पर मेरा प्राथमिक मिशन अमेरिका में ज्यादा अवसरों का सृजन करने और ज्यादा वेतन वाली अच्छी नौकरियों का सृजन करने का है.

6. हर चुनौती को स्वीकार करने की हिम्मद दिखाते हुए हिलेरी ने कहा कि हम इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं कि हमारा देश किन चीजों के खिलाफ है लेकिन हम भयभीत नहीं हैं. हर बार की तरह हम इस चुनौती के सामने खडे होंगे.’ हिलेरी ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कोई दीवार नहीं बनाएंगे, बल्कि हम एक ऐसी अर्थव्यवस्था बनाएंगे, जहां हर किसी को अच्छी नौकरी मिल सकती है. और हम उन लाखों प्रवासियों की नागरिकता के मार्ग को प्रशस्त करेंगे, जो पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं.

7. ट्रंप पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमें बाकी दुनिया से काट देना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि हम भविष्य से और एक-दूसरे से डरें. हिलेरी ने कहा कि हम किसी धर्म पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे. हम आतंकवाद के खिलाफ लडने और उसे हराने के लिए सभी अमेरिकियों के साथ मिलकर काम करेंगे.’

8. हिलेरी ने एक समग्र आव्रजन सुधार का वादा करते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था का विकास होगा और परिवार एक साथ रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां लाखों मेहनती प्रवासी हैं, जो हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहे हैं. उन्हें बाहर निकाल देना खुद को हराने वाला और अमानवीय होगा’.

9. हिलेरी ने यह भी कहा कि देश को सुरक्षित रखना और इस काम को करने वाले लोगों को सम्मान देना उनकी उच्चतम प्राथमिकता में होगा. ट्रंप पर तंज कसते हुए हिलेरी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि वह अमेरिका को एक बार फिर महान बनाना चाहते हैं. उन्हें इसकी शुरुआत चीजों के अमेरिका में निर्माण के साथ करनी चाहिए.’

10. हिलेरी ने कहा कि जरा मुझे समझाइए कि ‘अमेरिका फर्स्ट’ का कौन सा हिस्सा उन्हें कोलोरेडो के बजाय चीन में गठजोड करने की प्रेरणा देता है.’ उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप की तस्वीरों के फ्रेम भारत में निर्मित हैं. हिलेरी ने अपने भाषण में अपने प्राइमरी प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बर्नी सैंडर्स के योगदान को रेखांकित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें