28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

डुवार्स में एक और चाय श्रमिक की मौत

जलपाईगुड़ी : डुवार्स के बंद चाय बागान में चिकित्सा के अभाव में फिर से एक श्रमिक की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह डुवार्स के बंद मानाबाड़ी चाय बागान के श्रमिक रामदेव उरांव(45) की मौत हो गयी. समस्या यहीं समाप्त नहीं होती, मानाबाड़ी चाय बागान के श्रमिक मुहल्ले के प्रत्येक घर में श्रमिक बीमार हैं. […]

जलपाईगुड़ी : डुवार्स के बंद चाय बागान में चिकित्सा के अभाव में फिर से एक श्रमिक की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह डुवार्स के बंद मानाबाड़ी चाय बागान के श्रमिक रामदेव उरांव(45) की मौत हो गयी. समस्या यहीं समाप्त नहीं होती, मानाबाड़ी चाय बागान के श्रमिक मुहल्ले के प्रत्येक घर में श्रमिक बीमार हैं. एक वक्त का भोजन कर श्रमिक किसी तरह अपना गुजारा कर रहा हैं.
यह आरोप श्रमिक परिवारों का है. इस चाय बागान में वर्तमान में कुल 1500 श्रमिक हैं. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से रामदेव बीमार था. मृतक के परिवार का कहना है कि भोजन के अभाव में ही वह बीमार होकर मर गया. बागान के प्रत्येक श्रमिक परिवार की एक ही कहानी है. बागान बंद होने की वजह से श्रमिक नदी में पत्थर तोड़ने का काम करते हैं. इस काम से भी दो वख्त की रोटी नसीब नहीं होती है. जिस दिन काम हुआ तो भोजन मिलता है अथवा भूखे पेट ही सोना पड़ता है. आर्थिक अभाव की वजह से बच्चों की पढ़ाई के साथ श्रमिक अपनी चिकित्सा तक नहीं करा पा रहे हैं.
शनिवार को मानाबाड़ी चाय बागान के 9 नंबर सेक्शन में श्रमिक की मौत से शोक है. उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीनों से मानाबाड़ी चाय बागान बंद है. श्रमिक व मालिक पक्ष के बीच हुए असंतोष की वजह से बागान बंद कर दिया गया है.इसबीच,श्रमिक की मौत को लेकर प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ लिया है़
माल बाजार महकमा शासक ज्योतिर्मय तांती ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह प्रशासन की ओर से बंद बागानों में मेडिकल टीम भेजी जा रही है. श्रमिक की मौत भूख या चिकित्सा के अभाव में नहीं हुयी है.डुवार्स मे पिछले कुछ वर्षों के दौरान भूख और बीमारी की वजह से 400 से अधिक चाय श्रमिकों के मारे जाने का दावा विपक्ष के लोग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें