36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रफ्तार बनी जानलेवा, खूनी बनीं सड़कें

बोड़ो में बस व मारुति वैन में टक्कर, चार लोगों की मौत -मानबाजार बांदोआन पांच नंबर नेशनल हाइवे पर घटना -बस बांदोवान, वैन जा रही थी इंद्रपुर, आधा दर्जन घायल आद्रा : पुरुलिया जिले के बोड़ो थाना कार्यालय के समक्ष बुधवार को बस एवं मारुति वैन की आमने सामने टक्कर होने से मारुति चालक सहित […]

बोड़ो में बस व मारुति वैन में टक्कर, चार लोगों की मौत
-मानबाजार बांदोआन पांच नंबर नेशनल हाइवे पर घटना
-बस बांदोवान, वैन जा रही थी इंद्रपुर, आधा दर्जन घायल
आद्रा : पुरुलिया जिले के बोड़ो थाना कार्यालय के समक्ष बुधवार को बस एवं मारुति वैन की आमने सामने टक्कर होने से मारुति चालक सहित चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह बस यात्री घायल हो गये. मृतकों में चित्तरंजन मंडल (57), समीर मंडल (23), चालक दुर्लभ कर्मकार (26) एवं निमाइ मंडल (45) शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार की सुबह साढ़े छह बजे मानबाजार बांदोआन पांच नंबर नेशनल हाइवे के बोड़ो थाना कार्यालय के समक्ष यह घटना हुई. यात्रियों से भरी बस मानबाजार से बांदोआन की ओर जा रही थी, जबकि टाटा से सवारी लेकर मारुति वैन इंद्रपुर की ओर जा रही थी.
बोड़ो थाना के समक्ष दोनों वाहनों में आमने सामने भिड़ंत हो गयी. मौके पर ही मारुति चालक दुर्लभ सहित तीन सवारों की मौत हो गयी, जबकि मारुति का एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को भी चोटें लगी और वे घायल हो गये. टक्कर के बाद ही चीख पुकार मच गयी. घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय निवासियों ने पुलिस की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. तीन शवों को मारुति वैन से निकाला गया. छह घायल बस यात्रियों को स्थानीय बसंत पुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया.
घायल एक अन्य वैन सवार की मौत इलाज के दौरान हो गयी. शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया गया. मारुति वैन चालक दुर्लभ इंद्रपुर थाना अंतर्गत गोटरियां गांव का निवासी था, जबकि समीर मंडल तथा निमाइ मंडल इंद्रपुर थाने के बादूलड़ा गांव एवं चित्तरंजन मंडल हीड़बाद थाना अंतर्गत पाकुड़िया गांव का निवासी था. चारों बांकुड़ा जिले के रहनेवाले थे.
जिनकी मौत हुई है
दुर्लभ कर्मकार (26), इंद्रपुर थाने के गोटरियां का निवासी
समीर मंडल (23), इंद्रपुर थाने के बादूलड़ा का निवासी
निमाइ मंडल (45), इंद्रपुर थाने के बादूलड़ा का निवासी
चित्तरंजन मंडल (57), हीड़बाद थाना के पाकुड़िया का निवासी
बीरभूम में यात्री बस पलटी, 20 घायल
पानागढ़. बीरभूम जिले के बोलपुर सिउड़ी सड़क मार्ग पर बुधवार को यात्री बस के अनियंत्रित होकर पटलने के कारण बस में सवार 20 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. घायलों में पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यात्री बस बोलपुर से सिउड़ी जा रही थी.
मुर्शिदाबाद में हादसे में सात लोगों की मौत
बहरमपुर : मुर्शिदाबाद जिले के अहीरान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर बुध‍वार को दो ट्रकों के बीच एक रिक्शा वैन के कुचले जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि सूती थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह 11 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब 11 लोगों को लेकर जा रही रिक्शा वैन दो तेज रफ्तार ट्रकों के बीच फंस गयी और कुचला गयी.
घायलों को जांगीपुर उप-संभागीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर घायलों की हालत गंभीर बतायी गयी है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों ट्रकों के चालक फरार हो गये.
उन्होंने बताया कि गुस्साये स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क बंद कर दिया. बाद में बंद हटा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें