27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

व्यापमं कांड: हो रही मौतों को सीएम ने नृशंस हत्या करार दिया

कोलकाता. मध्य प्रदेश के ‘व्यापमं’ घोटाले में एक के बाद एक मौतों को ‘नृशंस हत्या’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस संसद के आगामी मॉनसून सत्र के दौरान संसद में व्यापमं भरती घोटाले का मुद्दा उठायेगी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जांच की मांग […]

कोलकाता. मध्य प्रदेश के ‘व्यापमं’ घोटाले में एक के बाद एक मौतों को ‘नृशंस हत्या’ करार देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस संसद के आगामी मॉनसून सत्र के दौरान संसद में व्यापमं भरती घोटाले का मुद्दा उठायेगी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जांच की मांग की.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख सुश्री बनर्जी ने कहा: तृणमूल कांग्रेस व्यापमं घोटाले के खिलाफ संसद में अपनी आवाज उठायेगी. मैं इस घटना की जोरदार शब्दों में निंदा करती हूं. इसकी जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा: यह महज कानून एवं व्यवस्था का मुद्दा नहीं है. यह उससे कहीं बड़ा है. इतनी अधिक हत्याएं हुई हैं. कई लोग शामिल हैं. यह नृशंस हत्या है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस बड़े घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग करेंगी तो बनर्जी ने कहा कि चूंकि वह नेताई नरसंहार, नंदीग्राम गोलीबारी मामले, टैगोर के पदक की चोरी मामले में सीबीआई जांच के नतीजे के बारे में जानती हैं इसलिए वह शीर्ष अदालत की निगरानी में जांच को तरजीह देंगी.
सोमवार को बीरभूम रवाना होने से पहले सुश्री बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा: इस घटना ने सारी हदें पार कर ली हैं. हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आये. उधर, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह उचित है कि उच्चतम न्यायालय स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करे और एक ‘उचित’ जांच का ओ ब्रायन ने एक वक्तव्य में कहा, ‘हम पत्रकारों, शिक्षाविदों और अन्य समेत विभिन्न लोगों की मौत को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं. इन परिस्थितियों में हमारा मानना है कि यह उचित है कि सुप्रीम कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करे और अदालत की निगरानी में उचित जांच का आदेश दे. यही एक तरीका है जिससे सच्चाई सामने आयेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें