38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : कल से करें दुर्गा दर्शन, खुल जायेंगे प्रमुख पूजा पंडालों के पट, उमड़ेंगे भक्त

रांची : राजधानी के लगभग सभी प्रमुख पूजा पंडालों के पट कल खुल जायेंगे़ पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगेगी़ यहां ओड़िशा की संस्कृति से लेकर भगवान बौद्ध के मंदिर का भी प्रारूप दिखेगा. लाइटिंग की भव्यता भी सबको अपनी ओर आकर्षित करेगी. बच्चों का खूब मनोरंजन […]

रांची : राजधानी के लगभग सभी प्रमुख पूजा पंडालों के पट कल खुल जायेंगे़ पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगेगी़ यहां ओड़िशा की संस्कृति से लेकर भगवान बौद्ध के मंदिर का भी प्रारूप दिखेगा. लाइटिंग की भव्यता भी सबको अपनी ओर आकर्षित
करेगी. बच्चों का खूब मनोरंजन होगा. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए समिति के सदस्य तैयारी में जुटे हैं. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.
आरआर स्पोर्टिंग क्लब, रातू रोड
नारियल से की गयी है बेहतरीन कलाकारी
आरआर स्पोर्टिंग क्लब, रातू रोड की ओर से इस बार 72 फीट ऊंचे काल्पनिक मंदिरबनाया जा रहा है. इसकी पूरी साज सजावट नारियल से ही की गयी है़ पूरा पंडाल देखने में नारियल जैसा प्रतीत होगा़ बांस के बने ढांचे के ऊपर नारियल से कारीगरी की गयी है़ पंडाल हल्के भूरे रंग में है़ इसके निर्माण पर 42 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है़ं 135 कारीगर दिन-रात फाइनल टच देने में जुटे हैं.
सुरक्षा : सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, एक बड़ा एलसीडी टीवी, महिला-पुरुष सुरक्षा गार्ड, स्वयं सेवक, जिला सुरक्षा बल के जवान, फायर फाइटिंग सिस्टम रहेगा़
महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति शिवजी चौक, बूटी मोड़
अयोध्या के राम मंदिर का दर्शन
महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़ में इस बार अयोध्या के राम मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है़ इस पूजा पंडाल में किसी तरह की चाइनीज चीज का प्रयोग नहीं किया जा रहा है़ पश्चिम बंगाल के कलाकार पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. पंडाल की ऊंचाई 40 फीट और लंबाई 30 फीट है़ पूजा पंडाल में आकर्षक लाइटिंग की जा रही है. वहीं मां की प्रतिमा पटुआ की लकड़ी से बन रही है़ इसे गोल्डन कलर दिया गया है.
उदघाटन : सोमवार शाम छह बजे सांसद राम
टहल चौधरी करेंगे़
सुरक्षा : 12 सीसीटीवी कैमरा, 50 से अधिक वॉलंटियर
गीतांजलि क्लब मोरहबादी
स्वर्ग लोक का होगा दर्शन
गीतांजलि क्लब मोरहाबादी की ओर से स्वर्ग लोक के प्रारूप का पूजा पंडाल बनाया गया है़ अंदर परियों का महल दिखेगा़ इसकी खूबसूरती सबको भायेगी़ पंडाल के बाहर उल्लू के बड़े-बड़े प्रारूप नजर आयेंगे और खूबसूरत परियां नजर आयेंगी़ पंडाल के अंदर परियां उड़ती हुई दिखेंगी़ पंडाल निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.
उदघाटन : सोमवार शाम छह बजे अभय सिंह, कांग्रेसी नेता राजीव रंजन, विनोद प्रसाद, अभिषेक सिंह करेंगे़
सुरक्षा : आठ सीसीटीवी कैमरा, 100 वॉलंटियर और पांच फायर फाइटिंग उपकरण
पंडाल में त्रिपुरा की चटाई
की खूबसूरती दिखेगी
राजस्थान मित्र मंडल, सेवा सदन
राजस्थान मित्र मंडल, सेवा सदन रोड की ओर से इस वर्ष त्रिपुरा की चटाई का काल्पनिक पंडाल बनाया जा रहा है़ 45 फीट ऊंचे इस पंडाल को काल्पनिक मंदिर का स्वरूप दिया गया गया है. पंडाल का रंग चटाई रंग का ही है. इस पंडाल पर 11 लाख खर्च हो रहे है़ं पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कंटई के कलाकार कर रहे है़ं दिन रात काम किया जा रहा है. पंडाल की खूबसूरती सबको भा रही है. पूजा समिति हर वर्ष भव्य तरीके से पूजा का आयोजन करती है.
उदघाटन : सोमवार
सुरक्षा : आठ सीसीटीवी कैमरा, एक कंट्रोल रूम, चार प्रावेट सिक्युरिटी गार्ड, कमेटी सदस्य
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति
ओड़िशा की संस्कृति से होंगे रूबरू
यहां ओड़िशा का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर पुरी, कोणार्क मंदिर और मुक्तेश्वर धाम का प्रारूप तैयार किया गया है़ एक पंडाल में तीनों प्रसिद्ध स्थलों का मिश्रण दिखेगा़ पहले 30 फीट के पंडाल में कोणार्क मंदिर का प्रारूप दिखेगा़
अगले 30 फीट के पंडाल में मुक्तेश्वर धाम और शेष 30 फीट में पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा़ पंडाल के ऊपर भगवान विष्णु का चक्र और झंडा भी दिखेगा. पूरा पंडाल देखने में पत्थर का नजर आयेगा़ मुख्य प्रवेश द्वार के समीप प्रसिद्ध रथ मेला का दृश्य दिखाया जा रहा है.
उदघाटन : सोमवार शाम सात बजे
सुरक्षा : 15 सीसीटीवी कैमरा, 20 जवान, एलइडी टीवी, फायर फाइटिंग सिस्टम
ग्लोब के अंदर मां दुर्गा नजर आयेंगी, दिखेगी भव्यता
भारतीय नवयुवक संघ, बकरी बाजार
भारतीय नवयुवक संघ बकरी बाजार में ग्लोब के अंदर मां दुर्गा नजर आयेंगी़ ग्लोब में विश्व का मानचित्र दिखाया गया है़ पंडाल की ऊंचाई और चौड़ाई 70-80 फीट है़ पंडाल के दोनों ओर दो पहाड़ है़ं उसी पर ग्लोब है़ इसे 17-18 हाथों से मिलकर उठाया गया है़ ग्लोब उठानेवाले कंधों पर तिरंगा होगा़ यहां विश्व के मानचित्र में सभी देशों को जगह दे गयी है़
उदघाटन : सोमवार शाम छह बजे सांसद रामटहल चौधरी, सांसद महेश पोद्दार, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, खादी बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ करेंगे.
सुरक्षा : 16 सीसीटीवी कैमरा, 10 लेडीज और 20 जेंट्स गार्ड
दिखेगी जीवन की खुशी
ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति
ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति रांची में जनजातीय लोक संस्कृति को नजदीक से देखने को मौका मिलेगा़ इसी थीम पर आधारित पंडाल का निर्माण किया जा रहा है़ इसमें यह दिखाया जायेगा कि कैसे लोग अपने जीवन से निराश हो जाते हैं और उनके जीवन में उदासी छा जाती है़ जब मां के आगमन का समय होता है, तो सभी खुशी से लोग झूम उठाते है़ं इसे छोटी-छोटी मूर्तियों के माध्यम से दिखाया जायेगा़
सुरक्षा : पंडाल के आस पास क्लब के सदस्य, पुलिस बल के जवान, निजी सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे़
बौद्ध मंदिर का दिखेगा प्रारूप
कला संगम दुर्गा पूजा समिति
काल्पनिक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. यहां का बौद्ध मंदिर पर आधारित है. इसकी खूबसूरती सबको आकर्षित कर रही है. समिति के सदस्य पूजा के सफल आयोजन में जुटे हुए हैं. महा सप्तमी को नवपत्रिका प्रवेश के साथ 101 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. नवपत्रिका प्रवेश करा कर दुर्गा पूजा की शुरुअात हाेगी़
उदघाटन : संभवत: सोमवार शाम छह बजे
सुरक्षा : छह सीसीटीवी, 100 वॉलंटियर, चार सिक्युरिटी गार्ड, एक बड़ा एलइडी टीवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें