36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिजली दर में वृद्धि सहित अन्य समस्याओं को लेकर एसयूसीआइ का प्रदर्शन

लालगंज : बिजली दर में राज्य सरकार की ओर से की गयी वृद्धि और जनसमस्याओं को लेकर लालगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एसयूसीआइ ( कम्युनिस्ट) की प्रखंड इकाई के सदस्यों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. नेतृत्व संगठन के अंचल सचिव राजेंद्र शर्मा ने किया. सदस्यों ने बिजली दर में अप्रत्याशित वृद्धि, प्रत्येक महीने बिजली […]

लालगंज : बिजली दर में राज्य सरकार की ओर से की गयी वृद्धि और जनसमस्याओं को लेकर लालगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एसयूसीआइ ( कम्युनिस्ट) की प्रखंड इकाई के सदस्यों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. नेतृत्व संगठन के अंचल सचिव राजेंद्र शर्मा ने किया. सदस्यों ने बिजली दर में अप्रत्याशित वृद्धि, प्रत्येक महीने बिजली 10 हजार से लेकर लाख रुपये तक का अतिरिक्त बिजली बिल भेजने, प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशनखोरी, मनरेगा मजदूरों को काम न देकर जेसीबी से काम कराने, वृद्धावस्था व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना की राशि का फर्जी उठाव करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर रोष व्यक्त किया. संगठन के सदस्य गंडक प्रोजेक्ट मैदान लालगंज में इकट्ठे हुए, वहां से झंडा, बैनर एवं मांगों व नारों से संबंधित तख्तियां लेकर जुलुस के रूप में रवाना हुए. स्थानीय तीनपुलवा चौक, गांधी चौक,पोस्ट आफिस चौक,सोनरपट्टी, थानारोड,

मसजिद चौक होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय लालगंज में जुलूस पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सचिव श्री शर्मा ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन वर्षों में पूंजीपतियों के कर्ज के करोड़ों रुपये माफ कर दिये. वहीं किसानों के कृषि लोन के मात्र दो महीने का ब्याज ही माफ किया गया. इससे सरकार की दोहरी नीति का पता चलता है.

सभा की समाप्ति पर संगठन की पांच सदस्यीय टीम ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सीओ लालगंज मुन्ना प्रसाद को सौंपा. सभा को राज्य कमेटी सदस्य इंद्रदेव राय, जिला सचिव ललित कुमार घोष, महेश पासवान, मो रुस्तम, जयप्रकाश तिवारी, जानकी देवी, विजय ठाकुर, रामेश्वर पासवान, अरुण राम आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें