31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डीलर के घर डाका, पांच बम बरामद

वैशाली : थाना क्षेत्र के खरगौलिया गांव में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के घर शनिवार की रात डकैतों ने जम कर तांडव मचाया. 40 से 50 की संख्या में आये डकैतों ने गृह स्वामी को बंधक बना लिया और घंटा भर घर में लूटपाट और मारपीट की. इस संबंध में गृह स्वामी के बयान पर वैशाली […]

वैशाली : थाना क्षेत्र के खरगौलिया गांव में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के घर शनिवार की रात डकैतों ने जम कर तांडव मचाया. 40 से 50 की संख्या में आये डकैतों ने गृह स्वामी को बंधक बना लिया और घंटा भर घर में लूटपाट और मारपीट की. इस संबंध में गृह स्वामी के बयान पर वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरी तरफ पास के मणिपुर चंवर से लाल रंग के झोले में रखे पांच जिंदा बम बरामद किये गये हैं. पुलिस संभावना जता रही है कि डकैतों ने ही वहां पर बम रखा था. जनवितरण प्रणाली विक्रेता राधा कृष्ण मिश्रा ने पुलिस को बताया कि रात लगभग 11:30 बजे घर के सभी सदस्य सोये हुए थे. बिजली कटी हुई थी. इसी

डीलर के घर डाका…
दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियार से लैस डकैत आ गये. मुंह पर कपड़ा बांधे अपराधियों ने दरवाजे पर आते ही मारपीट शुरू कर दी और घर व कोठली का दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद घर में घुस कर परिजनों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने लगे. मारपीट से गृह स्वामी, बहू ज्योति कुमारी, पत्नी सुनैना देवी और रमेश कुमार जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायल ज्योति कुमारी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है. डकैत 10 हजार नकदी, गहने,
कपड़े और मोबाइल सहित लाखों के सामान लूट ले गये. लूटपाट के दौरान अपराधी एक-दूसरे से 40, 39, 50, 35 जैसे कोड में बात कर रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी उत्तर की ओर भाग निकले. इधर, पुलिस ने थाना क्षेत्र के मणिपुर चंवर से लाल रंग के झोले में रखे पांच जिंदा बम लावारिस हालात में बरामद किया.
पुलिस संभावना जता रही है कि डकैत बम लाये थे और लौटते समय वहां छोड़ कर चले गये. वैशाली थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि डीलर के घर डकैती हुई है. मणिपुर चंवर से झोले में पांच जिंदा बम बरामद किये गये हैं. बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें