36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आप भी जानिये, ट्रंप ने किसे कहा ‘परमाणु हथियारों के लिए पागल आदमी’

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया का नेता किम जोंग उन ‘परमाणु हथियारों के लिए पागल आदमी’ है. वह फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे से टेलीफोन पर बातचीत कर रहे थे. अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को इस बातचीत की लिखित प्रतिलिपि जारी की. व्हाइट हाउस से 29 अप्रैल […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया का नेता किम जोंग उन ‘परमाणु हथियारों के लिए पागल आदमी’ है. वह फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे से टेलीफोन पर बातचीत कर रहे थे. अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को इस बातचीत की लिखित प्रतिलिपि जारी की.

व्हाइट हाउस से 29 अप्रैल को जारी इस बयान में बातचीत को ‘काफी मैत्रीपूर्ण बातचीत’ बताया गया है. बातचीत के कुछ दिनों बाद ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कहा कि वह किम से मिल कर ‘सम्मानित’ महसूस करेंगे. लेकिन बातचीत में ट्रंप ने कोरियाई प्रायद्वीप में नाटकीय रूप से संभावित तनाव बढ़ने के संकेत दिये.

किम जोंग उन को घुटनों के बल बैठाना नहीं, बल्कि होश में लाना चाहता है अमेरिका

ट्रंप ने गत महीने इस क्षेत्र में भेजी गयी ‘दो परमाणु पनडुब्बियों’ का हवाला देते हुए कहा, ‘हम परमाणु हथियारों के लिए पागल व्यक्ति को ऐसे ही ढील देकर नहीं छोड़ सकते. हमारे पास उनके मुकाबले 20 गुना ज्यादा शक्ति है, लेकिन हम इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते.’

ट्रंप ने डुटेर्टे से इस बारे में पूछा कि क्या उनका मानना है कि किम की मानसिक स्थिति ‘स्थिर है या नहीं’. इस पर फिलीपींस के नेता ने जवाब दिया कि उनके उत्तर कोरियाई समकक्ष का ‘दिमाग काम नहीं कर रहा है और वह किसी भी क्षण जुनूनी हो सकते हैं’. उन्होंने कहा, ‘किम के हाथों में खतरनाक खिलौना है, जो सभी मनुष्यों के लिए बहुत ज्यादा परेशानियां खड़ी सकता है.’

क्या अमेरिका से दो-दो हाथ करने को तैयार है उत्तर कोरिया ?

ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि उत्तर कोरिया का हालिया मिसाइल परीक्षण नाकाम हो गया. उन्होंने कहा, ‘उनके सभी रॉकेट दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. यह अच्छी खबर है.’ उत्तर कोरिया से पैदा हो रहे परमाणु खतरे से निबटने के लिए चीन की क्षमता पर बात करते हुए ट्रंप ने डुटेर्टे पर दबाव बनाया कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर दबाव डालें.

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई की मलेशिया में हत्या

उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि चीन समस्या का हल कर सकता है. वे सच में ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि उनका बहुत सारा सामान चीन से होकर आता है. लेकिन, अगर चीन नहीं करता है, तो हम करेंगे.’ डुटेर्टे ने इस पर सहमति जतायी. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से चेताया कि ‘दूसरा विकल्प परमाणु विस्फोट हो सकता है, जो किसी के लिए भी सही नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें