28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एशियाई खेलों में खेलेंगी सानिया मिर्जा

बेंगलुरु : भारतीय टेनिस के लिए अच्छी खबर है कि सानिया मिर्जा ने एशियाई खेलों में खेलने पर सहमति जता दी है. दो दिन पहले अखिल भारतीय टेनिस संघ ने पेशेवर टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शीर्ष खिलाड़ियों को इंचियोन खेलों में हिस्सा नहीं लेने की स्वीकृति दे दी थी. […]

बेंगलुरु : भारतीय टेनिस के लिए अच्छी खबर है कि सानिया मिर्जा ने एशियाई खेलों में खेलने पर सहमति जता दी है. दो दिन पहले अखिल भारतीय टेनिस संघ ने पेशेवर टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शीर्ष खिलाड़ियों को इंचियोन खेलों में हिस्सा नहीं लेने की स्वीकृति दे दी थी.
सानिया के इस फैसले का मतलब है कि उन्होंने 900 रैंकिंग अंक दांव पर लगा दिये हैं, जो एशियाई खेलों के दौरान वह हासिल कर सकती थीं. एशियाई खेलों का आयोजन 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक किया जायेगा. भारत की यह स्टार खिलाड़ी अब वुहान डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता में नहीं खेल पायेगी, जिसमें 900 रैंकिंग अंक दांव पर लगे हैं. सानिया हालांकि टोक्यो में खेलेंगी, जहां वह गत चैंपियन हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के अंकों की संख्या अब 900 से घटा कर 475 कर दी गयी है. सानिया ने तोक्यो रवाना होने से पूर्व कहा : मैं अजीब महसूस कर रही थी. मैं अपने फैसले से खुश नहीं थी, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे खेलना चाहिए. मुझे पता है कि मैं 900 अंक का बलिदान कर रही हूं, लेकिन कभी कभी आपको फैसला करना होता है.
एशियाई खेलों के बाद हालांकि सानिया चाइना ओपन में हिस्सा लेंगी. सानिया और कारा ब्लैक सत्र के अंत में सिंगापुर में होनेवाली चैंपियनशिप की दौड़ में चौथे स्थान पर चल रहे हैं. इस भारतीय खिलाड़ी को हालांकि उम्मीद है कि वह तोक्यो और बीजिंग में इतने अंक हासिल कर पायेगी कि शीर्ष आठ में शामिल रहेगी.
यह पूछने पर कि क्या उन पर दबाव है, हाल में अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाली सानिया ने कहा, ‘नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. मैं उम्मीद करती हूं कि हम पदक के साथ लौटेंगे. मुझे पता है कि मिश्रित और महिला युगल में संभावना काफी कम है लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी.’
एआईटीए के अध्यक्ष अनिल खन्ना से जब यह पूछा गया कि काफी शीर्ष खिलाड़ियों के हटने के कारण क्या टीम का प्रतिनिधित्व संकट में पड़ गया था जिससे उन्हें सानिया को मनाने के लिए बाध्य होना पड़ा तो उन्होंेने कहा कि सरकार की ओर से कोई दबाव नहीं था. खन्ना ने कहा, मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि सरकार ने हमारे से कुछ नहीं कहा. हां, वह खेल रही है. यह अच्छी खबर है.’
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें