36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर बिजलपुर मुखिया के घर गोलीबारी

सत्तरकटैया : प्रखंड मुख्यालय के बिजलपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार के घर पर मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुखिया ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वे अपने घर में सोये थे. रात के करीब दो बजे अज्ञात रंगदारी […]

सत्तरकटैया : प्रखंड मुख्यालय के बिजलपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार के घर पर मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुखिया ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वे अपने घर में सोये थे. रात के करीब दो बजे अज्ञात

रंगदारी नहीं देने…
अपराधियों ने कमरे का वेंटीलेटर तोड़ कर गोलीबारी शुरू कर दी. शोर करने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले. मुखिया ने बताया कि उसे जान से मारने की नीयत से तीन राउंड गोलियां चलायी गयीं. घर में अंधेरा रहने व नीचे सोये रहने के कारण उसे गोली नहीं लगी. इस घटना की जानकारी मुखिया ने पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. घटनास्थल से एक कारतूस बरामद किया गया है. इस घटना को लेकर मुखिया सहित उसके परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है.
दो दिन पहले जान मारने की मिली थी धमकी
बिजलपुर मुखिया संजीव कुमार ने दो दिन पहले ही पांच लाख रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी थी. इसमें उपमुखिया पति अशोक यादव, पूर्व मुखिया बटन यादव, वार्ड सदस्य विजय शर्मा, शंभु चौधरी सहित अन्य का नाम शामिल है. वहीं 16 मई को सुपौल जिले के बरूआरी निवासी सिंटू सिंह हत्याकांड मामले में गिरफ्तार अपराधी अनिल यादव के मोबाइल सर्विलांस से 10 लाख की सुपारी पर सत्तरकटैया के किसी व्यक्ति की हत्या करने की बात भी सुर्खियों में आयी थी. इस मामले का खुलासा करने के लिए मंगलवार को पूर्व बीडीओ सह जाप नेता गौतम कृष्ण,
प्रमुख माखन यादव, मुखिया संजीव कुमार, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो आदि ने बिहरा थाना पहुंच थानाध्यक्ष के पास मांग पत्र भी सौंपा था. लेकिन पुलिस द्वारा जेल भेजे गये अपराधी अनिल यादव के मोबाइल सर्विलांस से मिली जानकारी का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. 10 लाख की सुपारी लेकर हत्या की बात से बिजलपुर मुखिया सहित प्रखंड के कई दिग्गज दहशत में हैं. मुखिया ने अपराधी अनिल यादव द्वारा उसका फोटो खींचे जाने की बात भी बतायी है.
पंचायत चुनाव जीतने के कारण जान पर है खतरा
बिजलपुर के मुखिया पर पंचायत चुनाव जीतने के कारण जान पर खतरा मंडराने लगा है. मुखिया द्वारा चुनाव जीतने के बाद व चुनाव से पहले भी कई बार जानलेवा हमला होने की सूचना पुलिस में दर्ज करायी जा चुकी है. मुखिया ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए प्रखंड से जिले तक के पदाधिकारी, सांसद तथा विधायक से सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है. लेकिन अभी तक सुरक्षा गार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है.
बिजलपुर मुखिया के घर पर गोलीबारी की सूचना मिलते ही पहुंचा तो गोली चलने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मो सरवर आलम, थानाध्यक्ष, बिहरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें