30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुपौल के डीइओ 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

मदरसा के हेड मौलवी से हाजिरी बनाने के लिए मांगे थे 50 हजार 10 हजार देने पर बनी थी सहमति, निगरानी ने की कार्रवाई सुपौल : जिला शिक्षा पदाधिकारी मो हारुण को उनके आवास से निगरानी टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण […]

मदरसा के हेड मौलवी से हाजिरी बनाने के लिए मांगे थे 50 हजार

10 हजार देने पर बनी थी सहमति, निगरानी ने की कार्रवाई
सुपौल : जिला शिक्षा पदाधिकारी मो हारुण को उनके आवास से निगरानी टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण सिंह व अक्षय मिश्रा के नेतृत्व में पटना से सुपौल पहुंची टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर मेंहदी हसन, रवींद्र कुमार सिंह सहित
सुपौल के डीइओ…
भीम सिंह, हफीज उद्दीन, अशोक सिंह व अन्य ने डीइओ मो हारुण को मदरसा के हेड मौलवी से दस हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया. इसके बाद निगरानी की टीम ने हिरासत में लिए डीइओ को पटना ले गयी. इधर निगरानी टीम द्वारा की गयी उक्त कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप है. निगरानी टीम के सदस्यों ने बताया कि जिले के पिपरा प्रखंड स्थित मदरसा इसराहुल उलूम दीनापट्टी के हेड मौलवी द्वारा विगत 30 अप्रैल को निगरानी विभाग में परिवाद दायर किया गया था. जहां 10 मई को निगरानी टीम के सदस्यों द्वारा मामले का सत्यापन किया गया. सत्यापन के उपरांत उक्त कार्रवाई की गयी है.
क्या था मामला : डीइओ मो हारुण ने बीते माह मदरसा इसराहुल उलूम दीनापट्टी का निरीक्षण किया था. जहां निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति पंजी पर हेड मौलवी सहित तीन शिक्षकों की हाजिरी काट दी गयी थी. काटे गये हाजिरी को बनाने के एवज में शिक्षकों से डीइओ द्वारा 50 हजार की राशि की मांग की गयी थी. इस मामले में हेड मौलवी सहित अन्य शिक्षकों ने कई बार डीइओ से क्षमा कर दिये जाने का अनुरोध किया गया. लेकिन डीइओ द्वारा ससमय तय घूस की रकम चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था. इससे आजिज हेड मौलवी ने निगरानी विभाग से न्याय की गुहार लगायी. निगरानी विभाग की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हलचल मची हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें