37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अब इंजीनियरिंग के लिए छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर : मंत्री

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित वीणा रोड में करोड़ों की लागत से बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज का ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव भी मौजूद थे. कार्यस्थल का जायजा लेते मंत्री श्री यादव ने कहा कि 100 करोड़ की लागत का यह […]

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित वीणा रोड में करोड़ों की लागत से बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज का ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव भी मौजूद थे. कार्यस्थल का जायजा लेते मंत्री श्री यादव ने कहा कि 100 करोड़ की लागत का यह जिले का पहला प्रोजेक्ट है. हालांकि इससे पहले करोड़ों की लागत से एसएसबी कैंप भी बन रहा है. जिले का सौभाग्य है कि इस तरह के प्रोजेक्ट यहां तैयार हो रहे हैं

. इस कॉलेज के तैयार हो जाने से छात्रों को इंजीनियरिंग की तैयारी के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो हर जिले में मेडिकल, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की तैयारी चल रही है. लेकिन कहीं-कहीं जमीन के अभाव में काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि चूंकि एक तिहाई जमीन तटबंध के अंदर है.

ऐसे में विभिन्न योजनाओं के संचालन में थोड़ी सी परेशानी आ रही है. बावजूद इसके भूमि अधिग्रहण कर इस तरह के प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे हैं. मंत्री ने बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज का जायजा लेकर उपस्थित संवेदक और अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, युवा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें