34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आप अपने पिता को समझने में देर मत करना

दक्षा वैदकर आज फिर वॉट्सएप्प पर एक बेहतरीन मैसेज आया. एक पुत्र अपने पिता के विषय में उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर क्या विचार रखता है. चार वर्ष : मेरे पापा महान है. छह वर्ष : मेरे पापा सब कुछ जानते है, वे सबसे होशियार हैं. 10 वर्ष : मेरे पापा अच्छे है, परंतु गुस्सेवाले […]

दक्षा वैदकर
आज फिर वॉट्सएप्प पर एक बेहतरीन मैसेज आया. एक पुत्र अपने पिता के विषय में उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर क्या विचार रखता है. चार वर्ष : मेरे पापा महान है. छह वर्ष : मेरे पापा सब कुछ जानते है, वे सबसे होशियार हैं. 10 वर्ष : मेरे पापा अच्छे है, परंतु गुस्सेवाले हैं.
12 वर्ष : मैं जब छोटा था, तब मेरे पापा मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते थे. 16 वर्ष : मेरे पापा वर्तमान समय के साथ नहीं चलते, सच पूछो तो उनको कुछ भी ज्ञान नहीं है. 18 वर्ष : मेरे पापा दिनों-दिन चिड़चिड़े और अव्यवहारिक होते जा रहे हैं. 20 वर्ष : ओहो.. अब तो पापा के साथ रहना ही असहनीय हो गया है, मालूम नहीं मम्मी इनके साथ कैसे रह पाती हैं. 25 वर्ष : मेरे पापा हर बात में मेरा विरोध करते हैं, कौन जाने, कब वो दुनिया को समझ सकेंगे. 30 वर्ष : मेरे छोटे बेटे को संभालना मुश्किल होता जा रहा है.
बचपन में मैं अपने पापा से कितना डरता था? 40 वर्ष : मेरे पापा ने मुझे कितने अनुशासन से पाला था, आजकल के लड़कों में कोई अनुशासन और शिष्टाचार ही नहीं है. 50 वर्ष : मुझे आश्चर्य होता है, मेरे पापा ने कितनी मुश्किलें झेल कर हम चार भाई-बहनों को बड़ा किया. आजकल तो एक संतान को बड़ा करने में ही दम निकल जाता है. 55 वर्ष : मेरे पापा कितनी दूरदृष्टि वाले थे, उन्होंने हम सभी भाई-बहनों के लिए कितना व्यवस्थित आयोजन किया था. आज वृद्धावस्था में भी वे संयमपूर्वक जीवन जी सकते हैं. 60 वर्ष : मेरे पापा महान थे. वे जब तक जिंदा रहे, तब तक उन्होंने हम सभी का पूरा ख्याल रखा.
कृपया आप अपने पापा को समझने में इतने वर्ष मत लगाना. वे महान हैं. उन्हें इज्जत व प्यार देना. नहीं तो, बाद में समय निकल जाने के बाद आपको जरूर पछताना पड़ेगा.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें