20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर झूमा बाजार, कारोबार के दौरान पहली बार रिकॉर्ड 31,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स

मुंबई : वैश्वक संकेतों और मोदी सरकार के तीन साल पूरा करने की वजह से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक की बढ़त के साथ पहली बार 31,000 अंक के पार पहुंचने में कामयाबी हासिल की है. शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही […]

मुंबई : वैश्वक संकेतों और मोदी सरकार के तीन साल पूरा करने की वजह से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक की बढ़त के साथ पहली बार 31,000 अंक के पार पहुंचने में कामयाबी हासिल की है. शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी जा रही है.

इस खबर को भी पढ़ें : Market_Live#वैश्विक संकेतों से बाजार में जोरदार तेजी, 200 से भी अधिक अंकों की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स

शेयर बाजारों में शुक्रवार को करीब 1.30 बजे सेंसेक्स और निफ्टी फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई 31,024 और निफ्टी 9590 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में मिडकैप 1.17 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.59 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, अदानी पोर्ट्स और रिलायंस आदि के शेयरों में मजबूती बनी हुई है. वहीं, आईओसी, सनफार्मा, सिप्ला, ल्यूपिन और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में कमजोरी का रुख बना हुआ है.

इस खबर को भी पढ़ें : ग्लोबल संकेतों से 31 हजारी होने से सिर्फ 150 अंक दूर है सेंसेक्स

शेयर बाजारों में दोपहर बाद के कारोबार में बाजार में तेजी की वजह से सेंसेक्स करीब 203.04 अंकों की बढ़त के साथ 30,953.07 अंक तक पहुंच गया, तो करीब 55 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 9,564.75 के स्तर पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की. हालांकि, बाजार के कारोबार में 1,664 कंपनियों के शेयरों में से 715 शेयर दबाव में देखे जा रहे हैं. वहीं, 135 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखा जा रहा है.

सही मायने में देखा जाये, तो अच्छे नतीजों और टेक शेयरों में बढ़त से गुरुवार के कारोबार में नैस्डैक और एसएंडपी-500 सूचकांक नयी ऊंचाई पर बंद हुए, लेकिन क्रूड में गिरावट से एशियन और यूरोपियन बाजार फिसल गये हैं. उत्पादन कटौती पर सहमति के बावजूद कच्चा तेल फिसल गया है. कच्चे तेल में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ब्रेंट 52 डॉलर प्रति बैरल के नीचे नजर आ रहा है. उत्पादन कटौती 9 महीने बढ़ाने पर ओपेक सहमत हो गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें