36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंफोसिस, रिलायंस की अगुवाई में सेंसेक्स 346 अंक चढ़ कर फिर 33 हजार के पार

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवारको 346 अंक के उछाल के साथ एक बार फिर 33,000 अंक के स्तर को पार कर 33,107 अंक पर पहुंच गया. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, रिलायंस और इंफोसिस के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आयी. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.70 अंक की बढ़त […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवारको 346 अंक के उछाल के साथ एक बार फिर 33,000 अंक के स्तर को पार कर 33,107 अंक पर पहुंच गया. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, रिलायंस और इंफोसिस के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आयी. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.70 अंक की बढ़त के साथ 10,214.75 अंक पर पहुंच गया. एक नवंबर के बाद यह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है.

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में सेंसेक्स में उछाल आया. इंफोसिस का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स एक समय दिन के उच्चस्तर 33,165.15 को छूने के बाद अंत में 346.38 अंक या 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,106.82 अंक पर बंद हुआ. यह 10 नवंबर के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 33,314.56 अंक पर बंद हुआ था.

निर्यात के कमजोर आंकड़ों, ऊंची मुद्रास्फीति तथा कुछ कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों से इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 554.12 अंक टूटा था. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.70 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,214.75 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने 10,232.25 अंक का उच्च स्तर और 10,139.20 अंक का निचला स्तर भी छुआ. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से घरेलू बाजार में तेजी आयी. पुनर्पूंजीकरण की प्रक्रिया से सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी आयी. इस तेजी से बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ कर 143.19 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस का शेयर सबसे अधिक 3.85 प्रतिशत चढ़ गया. इसके बाद एसबीआइ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और टीसीएस के शेयरों का नंबर रहा. विभिन्न क्षेत्रों के सूचकांक भी लाभ में रहे. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 869.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 381.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. स्माल कैप 1.10 प्रतिशत और मिडकैप 1.07 प्रतिशत लाभ में रहा. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में आइटी में सबसे ज्यादा 2.16 प्रतिशत की बढ़त रही. ज्यादातर एशियाई और यूरोपीय बाजार लाभ में चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें