23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

157 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स , बैंक ऑफ जापान ने किया निराश

मुंबई : बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली की बिकवाली और वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों से बंबई शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 157 अंक घटकर 28,051.86 अंक पर बंद हुआ. बाजार में अगले महीने के लिये वायदा एवं विकल्प कारोबार की शुरुआत भी कमजोर रही. बैंक ऑफ जापान के उम्मीद से काफी कम प्रोत्साहन पैकेज […]

मुंबई : बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली की बिकवाली और वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों से बंबई शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 157 अंक घटकर 28,051.86 अंक पर बंद हुआ. बाजार में अगले महीने के लिये वायदा एवं विकल्प कारोबार की शुरुआत भी कमजोर रही. बैंक ऑफ जापान के उम्मीद से काफी कम प्रोत्साहन पैकेज से भी बाजार में धारणा कमजोर रही. देश के निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक आईसीआईसीआई बैंक का शेयर आज 3.40 प्रतिशत गिरकर 262.85 रुपये रह गया. बैंक के तिमाही परिणाम जारी होने से पहले शेयर में यह गिरावट रही. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के कई अन्य बैंकों ने भी अपने परिणाम जारी किये हैं जिनमें फंसे कर्ज में वृद्धि हुई है.

ढांचागत क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 46 प्रतिशत मुनाफा वृद्धि हासिल की है और उसका शुद्ध लाभ 610 करोड रपये पर पहुंच गया. हालांकि आज कारोबार की समाप्ति पर इसका शेयर मूल्य 1.20 रुपये गिरकर 1,558 रुपये रह गया. बंबई शेयर बाजार का 30-शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 28,037.87 अंक तक गिरने के बाद कारोबार की समाप्ति पर आखिर में 156.76 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 28,051.86 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी भी 27.80 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 8,638.50 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो कारोबारी सत्रों में दोनों ही सूचकांक में खरीदारी का जोर रहने से बढत दर्ज की गई थी. जीएसटी विधेयक पारित होने की उम्मीद बढ़ने और कंपनियों के बेहतर परिणाम से बाजार में सुधार का रूख रहा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें