29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाजार में बहार, सेंसेक्स 25600 के पार, निफ्टी 7,857 पर

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स आज 300 से अधिक अंकों की तेजी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 322 अंकों के बढ़त के साथ 25,627 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में […]

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स आज 300 से अधिक अंकों की तेजी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 322 अंकों के बढ़त के साथ 25,627 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 105 अंकों की तेजी के साथ 7,857 अंक पर पहुंच गया. दोनों की भारतीय शेयरों में आज 1.5 फीसदी के करीब तेजी दर्ज की जा रही है. कल ही बाजार में तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा था. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर जहां 96 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं स्मॉलकैप में 92 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.

मंगलवार को बाजार में तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा. दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 75 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जून की शुरुआत में ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना से बाजार में आशंका बनी हुई है. यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत तथा एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख से घरेलू बाजार को भी कुछ राहत मिली. ब्रोकरों ने कहा कि टाटा पावर और नेशनल फर्टिलाइजर्स के मार्च तिमाही के मजबूत नतीजों से भी यहां धारणा को बल मिला.

सेबी द्वारा पी-नोट्स का दुरुपयोग रोकने के लिए दिशानिर्देशों को कडा किये जाने से विदेशी कोषों की निकासी से पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 549 अंक टूटा था. मंगलवार को नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 17.80 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढत के साथ 7,748.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,715.80 से 7,761.55 अंक के दायरे में रहा.

वहीं स्मालकैप में 0.65 प्रतिशत तथा मिडकैप में 0.16 प्रतिशत का नुकसान रहा. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.94 प्रतिशत चढा था. चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.77 प्रतिशत लाभ में रहा. हांगकांग के हैंगसेंग में 0.11 प्रतिशत का नुकसान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें