38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सपाट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 5 अंक बढ़कर 26,403 अंक पर बंद

मुंबई :ब्रिटेन में हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह के बाद शेयर बाजार में सुस्ती का दौर जारी है. आज भारत के शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है. सेंसेक्स 5 अंक बढ़कर 26, 403 अंक पर बंद हुआ है. उधर निफ्टी में भी 6 अंक की वृद्धि दर्ज हुई है. बाजार में आज ब्रिटेन में जनमत संग्रह […]

मुंबई :ब्रिटेन में हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह के बाद शेयर बाजार में सुस्ती का दौर जारी है. आज भारत के शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है. सेंसेक्स 5 अंक बढ़कर 26, 403 अंक पर बंद हुआ है. उधर निफ्टी में भी 6 अंक की वृद्धि दर्ज हुई है.

बाजार में आज ब्रिटेन में जनमत संग्रह के बाद पैदा हुए आर्थिक हालतों का असर देखने को मिला है. इसके अलावा एशियन पेंट और एयरटेल की खबरों पर भी बाजार की नजर रही. एशियन पेंटस ने आंध्र प्रदेश व कर्नाटक में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का लक्ष्य रखा है. उधर एयरटेल ने बंगलादेश में मलेशियाई कंपनी एक्सिटा ने विलय के समझौते टाल दिये है.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्य आज शुरुआती कारोबार में 14 अंकों की गिरावट के साथ 26,384 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 अंकों की गिरावट के साथ 8,088 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 49 अंक और स्मॉलकैप के शेयर 104 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. पिछले सप्ताह शेयर बाजार ब्रेजिक्ट की वजह से भारी गिरावट देखने को मिली थी.

सप्ताह केअंतिम दिन शुक्रवार को वैश्विक संकेतों, चालू खाते के घाटे (कैड) में कमी तथा एफएमसीजी, वाहन और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सेंसेक्स 100 अंक के सुधार के साथ 26,625.91 अंक पर बंद हुआ था. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 9.84 अंक टूटा है जबकि निफ्टी में 0.15 प्रतिशत का लाभ रहा है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को मजबूती के रुख से 26,653.85 अंक पर खुलने के बाद 26,730.55 अंक के उच्चस्तर तक गया.

बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह नीचे आया और अंत में 100.45 अंक या 0.38 प्रतिशत के लाभ से 26,625.91 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29.45 अंक या 0.36 प्रतिशत के लाभ से 8,170.20 अंक पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें