36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सेंसेक्स 32,687.32 अंक के नये रिकॉर्ड पर, निफ्टी भी नयी ऊंचाई पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 254.63 अंक के उछाल से 32,687.32 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,242.45 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला. बैंकिंग, एफएमसीजी, वाहन तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में लाभ से बाजार में […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 254.63 अंक के उछाल से 32,687.32 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,242.45 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर खुला. बैंकिंग, एफएमसीजी, वाहन तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में लाभ से बाजार में तेजी आयी. कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार धारणा मजबूत हुई. तेल से दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वाली रिलायंस इंडस्टरीज का शेयर 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 880.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.शुक्रवार को कंपनी का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 12.5 प्रतिशत बढ़ा था.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.63 अंक या 0.78 प्रतिशत के उछाल से 32,687.32 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले दो अगस्त को सेंसेक्स में दिन में कारोबार के दौरान 32,686.48 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 75 अंक या 0.73 प्रतिशत के उछाल 10,242.45 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी ने दिन में कारोबार के दौरान 10,191.90 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. सिप्ला, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज लैब, टाटा स्टील, बजाज आटो, कोटक बैंक, आईटीसी लि., एशियन पेंट्स और एलएंडटी के शेयर 2.07 प्रतिशत तक की बढ़त में कारोबार कर रहे थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें