24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने का मौका, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन

बिहार में पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने का शानदार मौका है. अगर आप भी पुलिस सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें. 24 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदनकल यानी 24 अक्टूबर 2017 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा […]

बिहार में पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने का शानदार मौका है. अगर आप भी पुलिस सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें.

24 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदन
कल यानी 24 अक्टूबर 2017 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा योग्य महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

पद-पुलिस सब इंस्पेक्टर

कुल पद-1717

आयु सीमा-न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता-मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें
आरबीआई- स्नातक हैं, तो असिस्‍टेंट पद के लिए कीजिए आवेदन

आवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी की महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को 700 रुपये जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को 400 रूपये का भुगतान करना है.

नौकरी करने का स्थान-बिहार

ऐसे करें आवेदन-इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

अंतिम तिथि-30 नवंबर 2017

चयन प्रक्रिया-अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भौतिक परीक्षण के आधार पर होगा.

पुरुष उम्मीदवारों के लिए
ऊंचाई – 165 सेमी (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी)
वजन – उम्मीदवारों का वजन ऊँचाई के अनुसार होगा, न्यूनतम वजन 58 किलोग्राम होना चाहिए.
छाती – 81 से 86 सेमी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पहाड़ी क्षेत्र उम्मीदवारों के लिए 79 सेमी) 05 सेमी विस्तार के साथ होनी चाहिए.

महिला उम्मीदवारों के लिए
ऊंचाई – बिहार पुलिस भर्ती के सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 160 सेमी.
वजन – न्यूनतम वजन 48 किलो होगा

बिहार पुलिस भर्ती 2017 के लिए भौतिक दक्षता परीक्षण

पुरुष उम्मीदवार
रेस – 1 किलोमीटर 6 मिनट में.
लंबी कूद – 12 फीट
उच्च कूद – 4 फीट

महिला उम्मीदवार
रेस – 1 किलोमीटर 6 मिनट में.
लंबी कूद – 9 फीट.
उच्च कूद – 3 फीट.

सैलरी-9300-34800 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 4200
आवेदन करने से पूर्व अपनी ईमेल आईडी बनवा लें. सक्रिय मोबाइल नंबर ही ऑनलाइन आवेदन करते समय डालें.
विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.bpssc.bih.nic.inसे ली जा सकती है.यहां क्लिक कीजिए

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें