29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चाईबासा मास्टर प्लान को स्वीकृति, 12 गांव जुड़ेंगे शहर में

नये मास्टर प्लान के तहत शहर का दायरा 34.84 वर्ग किलोमीटर होगा टोंटो गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की अनुशंसा बारिश के पानी का उपयोग पर दिया गया बल लूप सिस्टम से जल वितरण प्रणाली दो जोन में बंटकर करने पर जोर चाईबासा : वर्ष 2040 को ध्यान में रखकर बना चाईबासा शहरी क्षेत्र […]

नये मास्टर प्लान के तहत शहर का दायरा 34.84 वर्ग किलोमीटर होगा

टोंटो गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की अनुशंसा
बारिश के पानी का उपयोग पर दिया गया बल
लूप सिस्टम से जल वितरण प्रणाली दो जोन में बंटकर करने पर जोर
चाईबासा : वर्ष 2040 को ध्यान में रखकर बना चाईबासा शहरी क्षेत्र के मास्टर प्लान को सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. अब चाईबासा शहरी क्षेत्र में 12 गांवों को शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है. चाईबासा शहर का दायरा 4.27 वर्ग किमी से बढ़कर अनुमानित 37.84 वर्ग किलोमीटर हो जायेगा. इसकी जनसंख्या 94,634 हजार पार कर जायेगी. वर्ष 2040 तक जनसंख्या 1.93 लाख तक पहुंचने का अनुमान है. इसे देखते हुए एनएफ इंफ्राटेक सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली ने मास्टर प्लान बनाया है.
कचरा प्रबंधन : 2.64 हेक्टेयर में लैंडफिल का प्रस्ताव : प्लान के मुताबिक चाईबासा शहरी क्षेत्र में फिलहाल 17 टन ठोस कचरा निकलता है. इनमें अपशिष्ट संग्रह नौ टन हो रहा है. वर्ष 2040 तक यह 58 टन हो जायेगा. इसके लिए पांच एकड़ व 2.64 हेक्टेयर के नये लैंडफिल साइट के साथ ठोस कचरा प्रबंधन का प्रस्ताव दिया गया है. चाईबासा प्लानिंग क्षेत्र में 2016 में पहले से 15.46 एमएलडी (मिलियन लीटर पर डे) पानी की आपूर्ति का अंतर है. फिलहाल डब्ल्यूटीपी में 0.9 एमजीडी (अर्थात 3.4 एमएलडी) की क्षमता है. वहीं चाईबासा क्षेत्र में 2040 तक 1.93 लाख आबादी को जलापूर्ति के लिए 29.9 एमएलडी पानी की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए पानी वितरण प्रणाली को लूप सिस्टम के रूप में डिजाइन कर दो जोन करने का प्रस्ताव है.
क्या है प्रस्ताव: भूमि का इस्तेमाल आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक, कृषि, मनोरंजन व सार्वजनिक उद्देश्यों जैसे स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान, बाजार, सामाजिक कल्याण और सांस्कृतिक संस्थान, थिएटर, संग्रहालय, आर्ट गैलरी, धार्मिक भवनों और अन्य सुविधाओं के लिए करने का प्रस्ताव है.
मास्टर प्लान में यह गांव
होंगे शामिल
गांव क्षेत्र (वर्ग किमी) आबादी (वर्ष 2011)
डलिया मार्चा 3.06 1884
खप्परसाई 2.01 1713
दुम्बीसाई 0.93 968
सिकुरसाई 1.53 890
मतकमहातु 0.54 2365
नीमडीह 2.97 1019
कमारहातु 1.96 1742
लुपुंगुटू 3.23 2920
पुरनाचाईबासा 2.64 1513
नरसंडा 5.49 4841
तमाड़बांध 0.92 1815
टोंटो 4.55 3399
अल्पावधि व दीर्घकालिक चुनौतियां
100 प्रतिशत घरों में पानी सप्लाई, पानी संचरण और वितरण
भूमि जल की निकासी को न्यूनतम पर लाना
पेयजल का सुरक्षित प्रावधान के लिए अधिक उपचार संयंत्र
नालों की सफाई व रख रखाव, बारिश का पानी की नालियों से निकासी
निकासी प्रणाली के लिए सीवरेज नेटवर्क प्रणाली
नाले की सफाई के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान
ठोस अवशेष के लिए दैनिक व्यवस्थित रूप से कचरा संग्रह
कचरा परिवहन के लिए नगरपालिका प्रणाली को सुदृढ़ करना
वातावरण के अनुकूल लैंडफिल साइट का चयन
कचरे के लिए उपयुक्त प्रौद्योगिकी उपचार और प्रसंस्करण
सड़क परिवहन के लिए रोड जियोमीट्रिक्स सुधार
चौराहों का सुधार, राहगीरों के लिए व्यवस्था
उपयुक्त पुनर्वास योजना के तहत अतिक्रमण हटाना
एकीकृत बस टर्मिनस व रिंग रोड का निर्माण
साइकिल व रिक्शा स्टैंड, पार्किंग व्यवस्था व परिवहन
नगर की व्यवस्था
नये मास्टर प्लान के तहत न केवल शहर का क्षेत्र बढ़ेगा, बल्कि इसके दायरे में आने वाले लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी.
कुमार नरेंद्र नारायण, कार्यपालक पदाधिकारी
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें