32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नीचे की दुकान पांच व ऊपर की तीन लाख में

जिप मार्केट. विशेष बैठक में रेट तय, लॉटरी से होगा आवंटन चाईबासा : जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिप बोर्ड की विशेष बैठक हुई. जिसमें, जिला परिषद कार्यालय परिसर में बने चाईबासा जिप मार्केट की दुकानों समेत हाटगम्हरिया व सोनुवा में बने दुकानों की अग्रिम राशि तय की गयी. चाईबासा जिप मार्केट में नीचे […]

जिप मार्केट. विशेष बैठक में रेट तय, लॉटरी से होगा आवंटन

चाईबासा : जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिप बोर्ड की विशेष बैठक हुई. जिसमें, जिला परिषद कार्यालय परिसर में बने चाईबासा जिप मार्केट की दुकानों समेत हाटगम्हरिया व सोनुवा में बने दुकानों की अग्रिम राशि तय की गयी. चाईबासा जिप मार्केट में नीचे की दुकानों के लिए पांच लाख तथा उपरी तल्ले की दुकान के लिए तीन लाख की राशि तय की गयी. दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा. इससे पूर्व जिला परिषद एक विज्ञापन निकालेगा. जिसमें,
दुकान के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा. आवेदन के आधार पर लॉटरी निकाली जायेगी. जिसके नाम से लॉटरी निकल जायेगी, उसी को दुकान आवंटित किया जायेगा. इसी तरह सोनुवा व हाटगम्हरिया में बने जिला परिषद की दुकानों की भी राशि फिक्स की गयी. हाटगम्हरिया व सोनुवा में बने दुकानों में नीचे की दुकान के लिए एक लाख तथा ऊपरी तल्ले की दुकान के लिए पचास हजार की राशि तय की गयी. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती, डीडीसी सीपी कश्यप समेत विभिन्न प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य आदि उपस्थित थे.
पंचायत भवनों में बिजली, पानी, शौचालय नहीं होने की रिपोर्ट देंगे जिप सदस्य : पंचायत भवनों में बिजली, पानी शौचालय नहीं होने की रिपोर्ट जिला परिषद सदस्यों को देने को कहा गया. साथ ही जिप सदस्य पंचायत भवनों में चहारदीवारी कराने की भी रिपोर्ट देंगे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें