31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

18 दिसंबर को होगा छात्र संघ चुनाव

कोल्हान विश्वविद्यालय ने जारी की तिथि, विवि स्तरीय चुनाव 22 दिसंबर को होगा प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी की बैठक आयोजित चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीसरे छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. 18 दिसंबर को कॉलेज व पीजी विभाग में चुनाव होगा जबकि विवि स्तरीय […]

कोल्हान विश्वविद्यालय ने जारी की तिथि, विवि स्तरीय चुनाव 22 दिसंबर को होगा

प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी की बैठक आयोजित
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीसरे छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. 18 दिसंबर को कॉलेज व पीजी विभाग में चुनाव होगा जबकि विवि स्तरीय चुनाव 22 दिसंबर को होगा. 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव में सभी कॉलेजों में वोट डाले जायेंगे जबकि 22 दिसंबर को चाईबासा स्थित विश्वविद्यालय में वोटिंग होगी. यह निर्णय सोमवार को प्रोवीसी डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में गठित चुनाव कमेटी की बैठक में लिया गया. हालांकि इससे पूर्व भी एक बार चुनाव तिथि की घोषणा हो चुकी है,
लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था. बैठक में यह भी तय किया गया है कि मतदान वाले दिन ही मतगणना भी होगी. कॉलेज में होने वाले चुनाव के बाद विजेता टीम को 19 दिसंबर को कॉलेज में शपथ दिलायी जायेगी. विवि स्तरीय चुनाव के विजेता को विवि के सिनेट हॉल में 23 दिसंबर को शपथ दिलायी जायेगी.
दिसंबर में नहीं होगा रजिस्ट्रेशन व परीक्षा
बैठक में छात्र संघ चुनाव को पूरी तरह पारदर्शी व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की रणनीति बनी. इसके लिए विशेष रूप से एक सेल का गठन किया जायेगा. चुनाव कार्य में कॉलेज व विवि के कर्मी लगाये जायेंगे. इस कारण पठन-पाठन को छोड़ कर दिसंबर में परीक्षा व रजिस्ट्रेशन का कार्य नहीं होगा. बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी हो, इसे सुनिश्चित किया जाये. किसी तरह की शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा. वहीं प्रतिकुलपति ने कहा कि कॉलेज आचार-संहिता का सही से पालन करें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण बनाये रखने की जिम्मेदारी निर्वाचन पदाधिकारी की है. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, टाटा कॉलेज प्रचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
दूसरी बार जारी हुआ चुनाव कार्यक्रम, लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें होंगी आधार
छात्र संघ चुनाव की टाइमलाइन
मतदाता सूची का प्रकाशन 11 दिसंबर (10 बजे)
फाइनल सूची का प्रकाश 12 दिसंबर (2.30 बजे)
नामांकन 13 दिसंबर (10 से 4 बजे तक)
स्क्रूटनी 14 दिसंबर (10 से 2 बजे तक )
उम्मीदवार सूची का प्रकाशन 14 दिसंबर (2.30 बजे )
नामांकन वापसी 15 दिसंबर (2.30 बजे तक)
फाइनल वैध उम्मीदवार के नामों का प्रकाशन 15 दिसंबर (3 बजे )
चुनाव प्रचार प्रसार 16 दिसंबर (5 बजे तक)
मतदान 18 दिसंबर (8 से 2 बजे तक )
मतगणना 18 दिसंबर (3 बजे से आरंभ )
विवि स्तरीय का चुनाव
मतदाता सूची का प्रकाशन 19 दिसंबर (3 बजे)
नामांकन 19 दिसंबर (11 से 2 बजे तक)
स्क्रूटनी 19 दिसंबर (2 से 4 बजे तक )
उम्मीदवार सूची का प्रकाशन 19 दिसंबर (5 बजे)
नामांकन वापसी 20 दिसंबर (12 बजे तक)
फाइनल उम्मीदवार का प्रकाशन 20 दिसंबर (2 बजे )
चुनाव कैपिंग 20 दिसंबर (5 बजे तक)
मतदान 22 दिसंबर (10 से 2 बजे तक)
मतगणना 22 दिसंबर (3 बजे से आरंभ)
टाटा कॉलेज, चाईबासा
महिला कॉलेज चाईबासा
जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा
जेएलएन कॉलज चक्रधरपुर
काशी साहू कॉलेज सरायकेला
सिंहभूम कॉलेज, चांडिल
को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर
को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज जमशेदपुर
वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर
वर्कस कॉलेज जमशेदपुर
ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर
एमबीएम कॉलेज जमशेदपुर
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर
घाटशिला कॉलेज घाटशिला
बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा
मॉडल महिला कॉलेज खरसावां
किस उम्र के विद्यार्थी बन सकेंगे उम्मीदवार
सामान्य पाठ्यक्रम के स्नातक के विद्यार्थियों के लिये
न्यूनतम आयु 17 वर्ष
अधिकतम आयु 22 वर्ष
इंजीनियरिंग के विद्यार्थी
अधिकतम आयु 23 वर्ष
मेडिकल के विद्यार्थी
अधिकतम आयु 24 वर्ष
अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिये
अधिकतम आयु 24 वर्ष
स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए
अधिकतम आयु 25 वर्ष
शोध के विद्यार्थियों के लिए
अधिकतम आयु 28 वर्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें