30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

घाटशिला कॉलेज : कर्मी की लापरवाही से इंटर के चार छात्र परीक्षा से वंचित

चारों छात्रों ने कॉलेज के एक कर्मचारी को रुपये व फार्म दिया था उनका फार्म जैक के पास नहीं भेजा गया, एडमिट कार्ड नहीं आया कला के तीन और विज्ञान संकाय के एक परीक्षा का एक साल बरबाद घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के कर्मचारियों की लापरवाही से इंटरमीडिएट के चार छात्र (तीन कला व एक […]

चारों छात्रों ने कॉलेज के एक कर्मचारी को रुपये व फार्म दिया था

उनका फार्म जैक के पास नहीं भेजा गया, एडमिट कार्ड नहीं आया
कला के तीन और विज्ञान संकाय के एक परीक्षा का एक साल बरबाद
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के कर्मचारियों की लापरवाही से इंटरमीडिएट के चार छात्र (तीन कला व एक विज्ञान संकाय के) इस वर्ष परीक्षा से वंचित हो गये. शनिवार को चारों विद्यार्थी परीक्षा से दो घंटे पूर्व कॉलेज में एडमिट कार्ड लेने पहुंचे. उन्हें बताया गया कि उनका एडमिट कार्ड नहीं आया है. छात्रों ने प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार से शिकायत की कि वे फॉर्म जमा करने के लिए कॉलेज के कर्मचारी प्रेम वाल्मिकी को दे गये थे. प्रेम वाल्मिकी ने प्राचार्य के समक्ष स्वीकार किया कि चारों विद्यार्थियों ने उन्हें राशि और फॉर्म दिये थे. उन्होंने राशि और फॉर्म विष्णु नामक कर्मचारी को दे दिया था. इसपर प्राचार्य छात्रों पर नाराज हुए.
उनका जैक में फॉर्म ही नहीं पहुंचा है. छात्रों से कहा कि लाइन में खड़ा होकर फॉर्म जमा कराने में क्या दिक्कत थी. कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दाशमत मुर्मू और टीका राम सोरेन चारों छात्रों कला के दशमत बेसरा, दिनेश कुमार माहली, चुराम मांडी और विज्ञान संकाय के एक छात्र को लेकर इंटर के प्रभारी प्रो एमडीपी सिंह के पास पहुंचे. प्रो सिंह ने छात्रों से रसीद की मांग की. छात्र रसीद नहीं दिखा पाये. उनसे कहा कि वे सोमवार को कॉलेज आयें. विष्णु और प्रेम वाल्मिकी के समक्ष मामले का समाधान किया जा सके. छात्रों ने बताया कि उनसे 3-3 हजार रुपये लिये गये हैं. उनका एक वर्ष बरबाद हो गया. प्रेम वाल्मिकी ने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है. उन्हें छात्रों की राशि और फॉर्म विष्णु को नहीं देना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें