31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

घाटशिला में 257 परीक्षार्थियों ने दी मैट्रिक की परीक्षा

घाटशिला : घाटशिला में शनिवार से शुरू मैट्रिक परीक्षा में 257 परीक्षार्थी शामिल हुए. मुसाबनी के बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर में 35, अष्टकोशी उच्च विद्यालय भालुकपातड़ा डुमरिया में 07, कोकपाड़ा उवि में 31, नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल नरसिंहगढ़ में 48, केएनजे उवि चाकुलिया में 12 में से 10, एनडी रूंगटा बालिका उवि चाकुलिया में […]

घाटशिला : घाटशिला में शनिवार से शुरू मैट्रिक परीक्षा में 257 परीक्षार्थी शामिल हुए. मुसाबनी के बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर में 35, अष्टकोशी उच्च विद्यालय भालुकपातड़ा डुमरिया में 07, कोकपाड़ा उवि में 31, नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल नरसिंहगढ़ में 48, केएनजे उवि चाकुलिया में 12 में से 10, एनडी रूंगटा बालिका उवि चाकुलिया में 56,

बहरागोड़ा उवि में 1 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. अनुमंडल में मैट्रिक के 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. शनिवार को आठ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. वहीं इंटर की परीक्षा में 3509 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. घाटशिला कॉलेज में 659 में 656, बीएसएएल महिला महाविद्यालय घाटशिला में 799 में से 656 ,जेसी हाई स्कूल में 283, मारवाड़ी हिंदी उवि में 381 में से 357, बीडीएसएल बालिका उवि में 310 में से 308, बहरागोड़ा प्लस टू उवि में 992 में 985, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा परीक्षा केंद्र पर 128 परीक्षार्थियों में से 127 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें