31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड के किसानों को भी सिंचाई के लिए मिलेगा पानी, कवायद शुरू

चांडिल डैम से मुख्य बायीं नहर में छोड़ा गया पानी, गालूडीह-घाटशिला पहुंचने में लगेंगे दो-तीन गालूडीह : झारखंड के खेत सूखे और ओड़िशा को दिया जा रहा पानी’ शीर्षक के साथ पिछले दिनों प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद परियोजना पदाधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया है. इसे लेकर अब झारखंड के किसानों […]

चांडिल डैम से मुख्य बायीं नहर में छोड़ा गया पानी, गालूडीह-घाटशिला पहुंचने में लगेंगे दो-तीन

गालूडीह : झारखंड के खेत सूखे और ओड़िशा को दिया जा रहा पानी’ शीर्षक के साथ पिछले दिनों प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद परियोजना पदाधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया है. इसे लेकर अब झारखंड के किसानों को भी खरीफ में धान की खेती के लिए नहर से पानी देने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. खबर है कि गालूडीह बराज डैम से गालूडीह मुख्य बायीं नहर, जो बहरागोड़ा तक बन रही है. फिलहाल सात किमी नहर बन चुकी है.
कई जगह लिफ्ट इरिगेशन का काम भी हुआ है. इस नहर में बराज डैम से पानी छोड़ने की बात कही जा रही है, ताकि झारखंड के किसानों को सिंचाई के लिए नहर से पानी मिल सके. पिछले दिनों किसान सभा के नेता दुलाल चंद्र हांसदा, जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू के नेतृत्व में हेंदलजुड़ी पंचायत के किसानों ने गालूहीह मुख्य दायीं नहर और मुख्य बायीं नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता को पत्र सौंपा था. चांडिल डैम से मुख्य बायीं नहर जो 127 किमी तक लंबी है, में पानी छोड़ दिया गया है. गालूडीह-घाटशिला तक नहर में पानी पहुंचने में अभी दो-तीन दिन लगेंगे, जबकि गालूडीह मुख्य बायीं नहर में बराज डैम से पानी छोड़ने की बात कही जा रही है. किसानों का कहना है कि इन दोनों नहरों से झारखंड के किसानों को लाभ मिलेगा. जबकि मुख्य दायीं नहर से सिर्फ ओड़िशा को ही पानी मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें