28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

महाराजा अग्रसेन जयंती पर शोभायात्रा

सिमडेगा: महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा की शुरुआत आनंद भवन से की गयी. इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना की गयी. धार्मिक अनुष्ठान आचार्य वासुदेव गौतम ने संपन्न कराया, जिसमें यजमान की भूमिका अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गोयल ने सह पत्नी […]

सिमडेगा: महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा की शुरुआत आनंद भवन से की गयी. इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना की गयी. धार्मिक अनुष्ठान आचार्य वासुदेव गौतम ने संपन्न कराया, जिसमें यजमान की भूमिका अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गोयल ने सह पत्नी निभायी.

पालकी में स्थापित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने कंधे पर उठा कर शोभा यात्रा की शुरुआत की. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु मुख्य पथ , महावीर चौक व झूलन सिंह चौक तक गये. यहां से पुन: मुख्य पथ होते हुए अग्रसेन भवन निर्माण स्थल तक गये, जहां शंभु लाल गाड़ोदिया द्वारा स्वागत किया गया. शोभा यात्रा का नेतृत्व शंकर लाल अग्रवाल, लीलू राम अग्रवाल,रामवतार बंसल, सत्यनारायण अग्रवाल, जगदीश प्रसाद गोयल, मनोज जैन, राधेश्याम मित्तल, ओमप्रकाश पिथरिया, मनोज अग्रवाल भवानी, सत्यभामा बंसल, कमलेश अग्रवाल,अनिता अग्रवाल व रश्मि जैन के अलावा अग्रवाल युवा समिति के सदस्य कर रहे थे. रात्रि में फैंसी ड्रेस, विज्ञान प्रदर्शनी एवं डांस फिनाले का आयोजन किया गया. डांस फिनाले में बच्चों ने आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. कार्यक्रम देर रात तक जारी था.
अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों को सम्मानित किया : सिमडेगा. अग्रवाल सभा द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती पर निकाली गयी शोभा यात्रा के दौरान अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला समिति एवं अग्रवाल युवा समिति के पदाधिकारियों को जैन सभा के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. इस दौरान कई स्थलों पर शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया गया. उनके लिए शीतल पेय आदि की व्यवस्था भी की गयी थी. महावीर चौक के निकट ब्राह्मण सभा एवं तूफान क्लब द्वारा श्याम पथ के निकट, झूलन सिंह चौक के निकट राजेश अग्रवाल एवं रामा अग्रवाल द्वारा, नीचे बाजार में शंभु लाल गाड़ोदिया द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें