34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित जूनियर कैंब्रिज स्कूल के सभागार में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 19 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से किया गया है. इस अवसर पर मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. ये विद्यार्थी होंगे सम्मानित सीबीएसई 10वीं में […]

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित जूनियर कैंब्रिज स्कूल के सभागार में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 19 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे से किया गया है. इस अवसर पर मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
ये विद्यार्थी होंगे सम्मानित
सीबीएसई 10वीं में डीएवी स्कूल से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले आकाश कुमार, रूचि कुमारी, शिवम सौम्या, सुरभि कुमारी, अंकित कुमार, अनुश्री , अपूर्वा आनंद, आशीष कुमार प्रसाद, मुसद्दिक अहमद खान, आकृति देव, आशीष कुमार प्रमाणिक, आस्तिक बक्शी, अनंता प्रसाद, अनिमेश राज, आर्यन राज, आशुतोष कुमार, भोलेश्वर नायक, पूजा कुमारी, ऋषि देवराज, सताक्षी कुमारी, सृष्टि प्रिया, विनम्र दास, विशाल कुमार, संत जोंस स्कूल अभिलेश मिंज, मसीरा परवीन, सौरभ केसरी, केंद्रीय विद्यालय के विनित कुमार, नवोदय विद्यालय कोलेबिरा की ज्योति कुमारी, सीबीएसइ 12वीं विज्ञान में नवोदय विद्यालय के ज्ञान रंजन, अंजली प्रिया, मैट्रिक में टॉप टेन में आने वाले उच्च विद्यालय ताराबोगा की नेहा खलखो, सेंट मेरीज स्कूल सामटोली के राहुल कुमार, आलोक मिंज, जोय डुंगडुंग, एसएस स्कूल सिमडेगा के निखिल डुंगडुंग, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली की अलिशा गजल, स्मृति सोरेंग, पूजा कुमारी, उच्च विद्यालय जोगबहार महजबीं परवीन, सुहासिनी बड़ाइक, कंचन कुमारी, दीप शिखा कुमारी, संत वियानी स्कूल लचरागढ़ के सूरज चीक बड़ाइक, ऋतिक कुमार, सरस्वती शिशु मंदिर सलडेगा की सौम्या सिंह, एसएस हाई स्कूल बानो की सौम्या कुमारी, हाई स्कूल रेंगारीह के छोटेलाल मांझी, इंटर विज्ञान में संत मेरीज इंटर कॉलेज सामटोली के आंचल महतो, अरुण लकड़ा, परमेश्वर कुमार, मेघा कुमारी, राधा कुमारी, एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा के शुभम कुमार, मयंक प्रसाद, सुमित कुमार, अभिजीत भगत, कुंदन कुमार, आदर्श कुमार, विशाल कुमार, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली की रेणु टोपनो, रिया कुमारी, इंटर कॉमर्स में सिमडेगा कॉलेज के शफक फातमी, काजल कुमारी, संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचरागढ़ के समंता आचार्य, पल्लवी कुमारी, वैजयंती कुमारी, शुभम कुमार साहू, बरनाबस जोजो, संत पीयूष इंटर कॉलेज रेंगारीह की नेहा खेस, दिनेश्वर साहू, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज सामटोली की सारिका कुमारी, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय कोलेबिरा के ऋषिका राज, सेंट मेरीज इंटर कॉलेज सामटोली की श्रुति कुमारी, इंटर कला में उर्सुलाइन काॅन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय सोमटोली की नेहा कुल्लू, एबलिन एक्का, संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचरागढ़ के फिलमोन टेटे, कस्तूरबा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बानो की रंगीना कुमारी, सिमडेगा कॉलेज की नेहा तिर्की, इंटर कॉलेज रेंगारीह की मेघा कुमारी, सुमिता टेटे, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बानो के फोगमोहन सिंह, सेंट मेरीज हाई स्कूल सामटोली की श्वेता तिर्की, हाई स्कूल बोलबा की सुशीला कुमारी, आइआइटी के सुबित दत्ता, लेखिका अर्चना मिश्रा, गणित में शत प्रतिशत अंक लाने वाले अमन कुमार, निकिता कुल्लू, स्मृति खलखो, नेहा प्रसाद, अर्चना कुमारी, कमला कुमारी, लक्ष्मी कुमारी , उड़ान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तिजिल तन्मय कुमार, सादिया कौसीन शामिल हैं.
डीसी होंगे मुख्य अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओ जगबंधु महथा, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, सेंट जोंस स्कूल के प्राचार्य निखिल सिरिल लकड़ा एवं मुख्य वक्ता के रूप में जूनियर कैंब्रिज स्कूल के निदेशक शीतल प्रसाद,प्रो देवराज प्रसाद उपस्थित रहेंगे.
इंटर की परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक एवं मैट्रिक की परीक्षा में 85 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सम्मानित होने के लिए मोबाइल नंबर 7004883404, 9334248077 पर संपर्क कर सकते हैं. यदि किसी कारण से विद्यार्थी उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो उनके अभिभावक भी सम्मान प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें