27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राहत: ट्रेन सेवा सामान्य करने के लिए दिन-रात काम जारी, 80 में से 50 जोड़ी ट्रेनें बहाल

सिलीगुड़ी. पिछले महीने उत्तर बंगाल व पड़ोसी राज्य बिहार में हुई भारी बारिश ने काफी तबाही मचायी. देश के विभिन्न भागों के साथ उत्तर बंगाल का रेल व सड़क संपर्क टूट गया था. हालांकि एक सप्ताह बाद सड़क यातायात शुरू हो गया, जबकि रेल यातायात सामान्य करने में रेलवे प्रबंधन को एक महीने से अधिक […]

सिलीगुड़ी. पिछले महीने उत्तर बंगाल व पड़ोसी राज्य बिहार में हुई भारी बारिश ने काफी तबाही मचायी. देश के विभिन्न भागों के साथ उत्तर बंगाल का रेल व सड़क संपर्क टूट गया था. हालांकि एक सप्ताह बाद सड़क यातायात शुरू हो गया, जबकि रेल यातायात सामान्य करने में रेलवे प्रबंधन को एक महीने से अधिक का समय लग गया. बाढ़ की वजह से असम से न्यूजलपाईगुड़ी होकर बिहार व उत्तर प्रदेश के रास्ते देश के विभिन्न कोनों को जाने वाली करीब 80 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया था.

युद्धस्तर पर काम करने के बाद बीते 21 सितंबर तक 50 जोड़ी ट्रेन को पुन: बहाल करने में पूर्वोत्तर सीमा रेलवे को सफलता मिली. यात्रियों को होने वाली असुविधा पर खेद जताते हुए सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने कहा कि रेलवे ट्रेन सेवा सामान्य करने में दिन-रात काम कर रही है. जल्द ही इसमें सफलता मिल जायेगी.


श्री शर्मा ने बताया कि 2 सितंबर से लंबी दूरी वाली ट्रोनों को बहाल किया जाना शुरू किया गया. 21 सितंबर तक कुल 50 जोड़ी ट्रेन को पुन: बहाल कर दिया गया है. सराईघाट एक्सप्रेस, पदातिक एक्सप्रेस, दार्जिलिंग मेल, कंचनकन्या एक्सप्रेस, कंचनजंघा एक्सप्रेस, गुवाहाटी- सिंकदराबाद एक्सप्रेस, कामाख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस, कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस, न्यू तिनसूकिया बैंगलौर एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एकेसप्रेस, कामाख्या – बैंगलौर हमसफर एक्सप्रेस, गुवाहाटी -जम्मूतवी एक्सप्रेस, गुआहाटी-बैंगलौर एक्सप्रेस, गुआहाटी -त्रिवेंद्रम, कामाख्या -पुरी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ -चेन्नई एक्सप्रेस, गुवाहाटी -इंदौर एकेसप्रेस ट्रेन पहले की भांति दौड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें