36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छात्रवृति योजना के लिए बचे आवेदन जुटाने का निर्देश

30 प्रतिशत लाभुकों को ढूंढ़ने में छूट रहे विभाग के पसीने शेखपुरा : जिले में 2016 के उत्तीर्ण मैट्रिक और इंटर अभ्यर्थियों के मेधा छात्रवृति योजना के लिए 30 प्रतिशत वंचित छात्रों का आवेदन जुटाने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं. इस अवस्था को लेकर विभाग ने जिले के सभी उच्च विद्यालय व महाविद्यालयों […]

30 प्रतिशत लाभुकों को ढूंढ़ने में छूट रहे विभाग के पसीने

शेखपुरा : जिले में 2016 के उत्तीर्ण मैट्रिक और इंटर अभ्यर्थियों के मेधा छात्रवृति योजना के लिए 30 प्रतिशत वंचित छात्रों का आवेदन जुटाने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं. इस अवस्था को लेकर विभाग ने जिले के सभी उच्च विद्यालय व महाविद्यालयों को त्राहिमाम पत्र भेजकर 30 मई तक वंचित छात्र छात्राओं के आवेदन जमा करने का अल्टीमेटम दिया है. जिला कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 10 हजार एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थी को आठ हजार का मेधा भर्ती लाभ दिया जायेगा.
इसी प्रकार अनुसूचित जाति मेघा छात्रवृति के इंटरमीडिएट कक्षा में केवल छात्रा को प्रथम श्रेणी के लिए 15 हजार एवं द्वितीय श्रेणी के लिए दस हजार की मेधावृति योजना का लाभ दिया जायेगा. अत्यंत पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रथम श्रेणी में मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपया का लाभ दिया जाना है. पिछड़ी जाति के छात्र को प्रथम श्रेणी के लिए 10 हजार मेधा छात्रवृत्ति का लाभ दिया जायेगा. इसको लेकर अभ्यर्थियों को जिला कल्याण कार्यालय में मैट्रिक प्रवेश पत्र अंक पत्र जाति प्रमाणपत्र बैंक पासबुक की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ जमा कराना होगा. इस बाबत जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी भी लगभग 30 प्रतिशत अभ्यर्थी इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित है. इसको लेकर जिले के सभी उच्च विद्यालय व महाविद्यालयों से पत्राचार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें