29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वार्ड संख्या सात व आठ होगा ओडीएफ

शेखपुरा : नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 व 08 को दशहरा के बाद ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद् के साथ संयुक्त रूप से प्रयास शुरू कर दिया गया है. इस अभियान के तहत रोको-टोको अभियान के साथ-साथ शौचालय विहीन घरों को शौचालय से आच्छादित […]

शेखपुरा : नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 व 08 को दशहरा के बाद ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद् के साथ संयुक्त रूप से प्रयास शुरू कर दिया गया है. इस अभियान के तहत रोको-टोको अभियान के साथ-साथ शौचालय विहीन घरों को शौचालय से आच्छादित करने का भी अभियान चलाया गया है. इस संबंध में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गयी. नगर पर्षद में आयोजित इस बैठक में प्रखंड ओडीएफ प्रभारी वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य,

जिला परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस आदि के कर्ताधर्ता उपस्थित थे. इस संबंध में वरीय कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र को ओडीएफ बनाने के लिए मुहिम की शुरूआत कर दी गयी है. इसमें सभी समुदाय तथा विभिन् क्षेत्र से जुड़े लोगों का सहयोग लिया जा रहा है. इस अभियान के तहत सवेरे और शाम नगर क्षेत्र में बाहर शौच जाने वाले के साथ-साथ रोको-टोको अभियान किया जायेगा. सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस के युवक-युवतियों के साथ-साथ क्षेत्र में कार्यरत जीविका दीदियों को इस मुहिम में शामिल किया गया है.

बैठक में ओडीएफ बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस अभियान में नगर क्षेत्र के गणमान्य लोग तथा साहित्याकार, पत्रकार, बुद्धिजीवी को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर को ओडीएफ करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र पर ध्यान दिया जा रहा है. शनिवार को कोसरा पंचायत के ओडीएफ करने पर कार्य शुरू कर दिया गया है. थरथरी. प्रखंड विकास पदाधिकरारी तरूण कुमार यादव ने सोमवार को पलटू बिगहा गांव जाकर ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया. उन्होंने ग्रामीणों के बीच बैठक कर शौचालय के फायदे बताये. साथ ही खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी. बीडीओ की पहल पर ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की बात कही. इस कार्यक्रम में कुमारी मेरिजा, जहेंद्र यादव, गोप जी आदि उपस्थित थे. शेखपुरा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार से स्वच्छता सप्ताह शुरू किया गया है. इस दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों तथा स्वास्थ्य कर्मी अपने आसपास स्वच्छता अभियान चलायेंगे. इस सप्ताह की शुरूआत सदर अस्पताल में की गयी. सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने इस अवसर पर सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सहित अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टर , महिला व पुरूष स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. सिविल सर्जन ने सभी को सामूहिक संकल्प दिलाया. सिविल सर्जन द्वारा कहे गये बातों को सभी कर्मी हाथ आगे रख इन बातों को दोहरा रहे थे. प्राप्त जानकारी में बताया गया कि इस पूरे सप्ताह स्वास्थ्य विभाग साफ-सफाई पर ध्यान देगा. जिला स्तरीय सदर अस्पताल से लेकर सुदूर गांवों में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र तक सफाई अभियान चलाया जायेगा. सदर अस्पताल में आयोजित समारोह में स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा मोहल्ले और गांवों में भी सफाई अभियान चलाने का संकल्प दिलाया गया. सिविल सर्जन ने इस अवसर पर बताया कि केवल घर साफ रखने से ही स्वच्छता के उद्देश्य की पूर्ति नहीं की जा सकती है.

घर तथा संस्थान के आसपास के वातावरण की जिम्मेवारी भी हम सभी पर है. साफ-सफाई के अभाव में ही बीमारी हम पर आक्रमण करता है. सदर अस्पताल के अलावा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी स्वच्छ संकल्प सभा का आयोजन किया गया तथा सभी को इस कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की गयी. स्वास्थ्य विभाग का स्वच्छता अभियान पहली अक्तूबर तक जारी रहेगा तथा दो अक्तूबर टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ इसकी समाप्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें