29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जांच के बाद बरबीघा नगर पर्षद में एक नामांकन रद्द

शेखपुरा : बरबीघा नगर पर्षद में दायर नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया. वार्ड संख्या 22 में विपिन महतो का नामांकन रद्द किया गया तथा इसके अलावा सभी नामांकन सही पाये गये. पांच जुलाई से 13 जुलाई तक कुल 112 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे. जिसमें एक के अलावा सभी नामांकन […]

शेखपुरा : बरबीघा नगर पर्षद में दायर नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया. वार्ड संख्या 22 में विपिन महतो का नामांकन रद्द किया गया तथा इसके अलावा सभी नामांकन सही पाये गये. पांच जुलाई से 13 जुलाई तक कुल 112 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे. जिसमें एक के अलावा सभी नामांकन सही पाये गये. छह अगस्त को बरबीघा नगर क्षेत्र के 26 वार्ड में मतदान की तिथि निर्धारित है. इस चुनाव को लेकर नाम वापसी की तिथि सोमवार 17 जुलाई निर्धारित है.

नामांकन की सारी प्रक्रिया जिला मुख्यालय स्थित डीसीएलआर कार्यालय में चल रहा है. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो युनूस अंसारी ने बताया कि वार्ड संख्या 22 से नामांकन पत्र दाखिल किये गये विपिन महतो के खिलाफ आपत्ति दर्ज की गयी थी. उसी वार्ड से उम्मीदवारों ने आरोप लगाया था कि विपिन महतो के तीन संतान है, जिसके आधार पर ये चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है. इस संबंध में सभी तथ्यों के अवलोकन के बाद उनका नामांकन पत्र रद्द किया गया है. इस संबंध में आधिकारिक तौर पर किये गये कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट सभी संबंधित पक्ष को दे दी गयी है. इस बीच नामांकन प्रक्रिया के लगभग समाप्त होने के बाद अब बरबीघा नगर क्षेत्र का राजनैतिक पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है.

उम्मीदवार अपना चुनाव प्रचार शुरू करने के साथ मतदाता को लुभाने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि 17 जुलाई को नाम वापसी की समय सीमा बीत जाने के बाद उम्मीवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें