32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डीएओ को कराया समस्याओं से अवगत

शिवहर : कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. असद के निर्देश पर जिला प्रवक्ता सह प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपते हुए उस पर विचारण एवं समाधान की मांग की. कहा कि यहां […]

शिवहर : कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. असद के निर्देश पर जिला प्रवक्ता सह प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपते हुए उस पर विचारण एवं समाधान की मांग की.

कहा कि यहां के जिन किसानों ने पूर्व में मूंग का बीज प्राप्त किया था. मूंग की फसल कटे छह माह से अधिक व्यतीत हो गये, लेकिन आज तक संबंधित किसानों को सरकार प्रदत अनुदान की राशि नहीं मिली. किसान कार्यालय एवं बैंक का चक्कर काट रहे हैं. इतना ही नहीं धान का बीज विभाग से प्राप्त करने के बाद किसान भी बाढ से जुझ रहे है.लेकिन सरकार द्वारा दी जानेवाली अनुदान से उन्हें भी अब तक महरुम रखा गया है.डीजल अनुदान की भी स्थिति वही है. किसी भी किसान को डीजल अनुदान नहीं मिला.
किसान अभी सूखे की स्थिति से भी जूझ रहे हैं. खेती के लिए कर्ज लेने वाले किसान अर्द्धविक्षिप्त हो रहे हैं. जिला प्रवक्ता श्री सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि
बिहार के कृषि मंत्री बयान देते है कि जहां पर बाढ़ से तबाही हुई है. वहां राजस्व वसूली, कृषि ऋण वसूली नहीं होगी. लेकिन इस आदेश को ताक पर रख वसूली जारी है. वरीय कांग्रेस नेता सह पूर्व जिला परिषद मोहम्मद इजहारूल हक ने कहा कि पूरे भारत में जहां भाजपा का शासन है वहीं के किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया है .लेकिन बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. कहा किसानों का कृषि लोन माफ किया जाए. प्रमोद राय एवं कांग्रेस नेता मोहम्मद नसीम अख्तर ने कहा 15 दिनों के अंदर किसानों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी एक दिवसीय धरना पर बैठेगी.मौके पर चंदन कुमार सिंह, मुरली मनोहर सिंह,मो. नसीम अख्तर, ध्रुवनारायण सिंह, प्रमोद राय, मो. इफ्तार अहमद, कैप्टन कौशलेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह उर्फ फुडडू, मुखिया डोमा साह रामनाथ राय सुरेंद्र राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें